MDU Exam 2021: Maharishi Dayanand University s Online PG Exams Postponed MDU Exam 2021: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ऑनलाइन पीजी परीक्षाएं स्थगित, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़MDU Exam 2021: Maharishi Dayanand University s Online PG Exams Postponed

MDU Exam 2021: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ऑनलाइन पीजी परीक्षाएं स्थगित

MDU Exam 2021: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की 1 मई से आयोजित होने वाली यूजी, पीजी की ऑनलाइन परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। मंगलवार को जारी बयान में परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, रोहतक-फरीदाबादTue, 27 April 2021 04:19 PM
share Share
Follow Us on
MDU Exam 2021: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ऑनलाइन पीजी परीक्षाएं स्थगित

MDU Exam 2021: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की 1 मई से आयोजित होने वाली यूजी, पीजी की ऑनलाइन परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

मंगलवार को जारी बयान में परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि कोविड-19 पेंडेमिक के मद्देनजर आगामी आदेशों तक यूजी,पीजी की ऑनलाइन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है।

एमडीयू-डीडीई में ऑनलाइन चल रही प्रवेश प्रक्रिया:
हाल में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2020-21 में इंटरमीडिएट छात्रों के दाखिले (वार्षिक मोड के अंतर्गत) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। डीडीई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया था कि डीडीई पाठ्यक्रमों बीए-द्वितीय व तृतीय वर्ष, बीकॉम-द्वितीय व तृतीय वर्ष, एम.ए फाइनल वर्ष-हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन व अर्थशास्त्र, एमए फाइनल वर्ष- इतिहास (केवल सत्र 2015-17 तथा 2017-18 में रजिस्टर्ड), एमएससी-गणित फाइनल वर्ष तथा एम.कॉम फाइनल वर्ष में प्रवेश के लिए 8 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ आवेदन होंगे। छात्र अधिक जानकारी के लिए एमडीयू की वेबसाइट देख सकते हैं।