MP Board 10th 12th Result 2022 : रीचेकिंग, सप्लीमेंट्री परीक्षा, आंसरशीट की फोटोकॉपी, मार्कशीट में करेक्शन, जानें अहम बातें
MP Board 10th 12th Result : अगर कोई छात्र अपने मार्क्स को लेकर असंतुष्ट है तो वह www.mpbse.mponline.gov.in या MP Online कियोस्क के जरिए 15 दिनों के भीतर यानी 13 मई तक रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है।

MP Board 10th 12th Result 2022 : एमपी बोर्ड 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा (पूरक परीक्षा या कंपार्टमेंट परीक्षा) 20 जून से आयोजित की जाएगी। वहीं एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा (पूरक परीक्षा या कंपार्टमेंट परीक्षा) 21 जून से 30 जून के बीच आयोजित होगी।
मार्कशीट में गलती ठीक करवाने का मौका
अगर किसी छात्र की मार्कशीट में कोई क्लेरिकल या टाइपिंग से जुड़ी गलती है तो वह उसे ठीक कराने के लिए तीन माह के भीतर आवेदन कर सकता है। रिजल्ट की घोषणा के तीन महीने तक ये फ्री रहेगा। इसके बाद शुल्क देना होगा।
15 दिनों के भीतर रीचेकिंग के लिए करें आवेदन
अगर कोई छात्र अपने मार्क्स को लेकर असंतुष्ट है तो वह www.mpbse.mponline.gov.in या MP Online कियोस्क के जरिए 15 दिनों के भीतर यानी 13 मई तक रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है।
15 दिनों के भीतर आंसर-शीट की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए करें आवेदन
छात्र शुल्क देकर www.mpbse.mponline.gov.in या MP Online कियोस्क के जरिए अपनी आंसरशीट की फोटो कॉपी हासिल कर सकते हैं। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। आवेदन मोबाइल ऐप MPBSE या MPMOBILE के जरिए किया जा सकता है।