PRSU : annual exam may begin last week of April in Prof Rajendra Singh Rajju Bhaiya University Prayagraj PRSU : वार्षिक परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह से कराने की तैयारी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU : annual exam may begin last week of April in Prof Rajendra Singh Rajju Bhaiya University Prayagraj

PRSU : वार्षिक परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह से कराने की तैयारी

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए स्नातक वार्षिक परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालयों को पत्र लिखकर केंद्र...

Pankaj Vijay निज संवाददाता , प्रयागराजSat, 27 March 2021 06:48 AM
share Share
Follow Us on
PRSU : वार्षिक परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह से कराने की तैयारी

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए स्नातक वार्षिक परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालयों को पत्र लिखकर केंद्र निर्धारण से जुड़ी सूचनाएं मांगी हैं। वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में अप्रैल के अंतिम सप्ताह से कराने की तैयारी है। मंडल के चारों जनपद (प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ एवं कौशाम्बी) के महाविद्यालयों में कोविड-19 के नियमों के अनुपालन के साथ आयोजित की जाएंगी। 
 
कुलपति प्रो. अखिलेश सिंह ने बताया कि वार्षिक परीक्षा के लिए प्रारंभिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में महाविद्यालयों को पत्र जारी परीक्षा केंद्र बनाने के संबंध में सूचना मागी है। प्रो. सिंह कहा कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह से स्नातक (बीए, बीएससी एवं बीकॉम तीनो वर्ष) की परीक्षाएं शुरू कराने की तैयारी है। स्नातक परीक्षा में तकरीबन एक लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे।  

4 तक जमा होंगे परीक्षा फार्म
परीक्षा नियंत्रक कुलदीप सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार स्नातक के जिन छात्रों ने अभी तक परीक्षा फार्म वेबसाइट पर नहीं भर सके थे। उनके लिए विवि की वेबसाइट का लॉगिन खोल दिया गया है। संबंधित छात्र एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ चार अप्रैल तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे। 

पीआरएसयू में होली अवकाश आज से 
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में होली अवकाश शनिवार से होगा। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक एवं रजिस्ट्रार कुलदीप सिंह की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। अब एक अप्रैल को विश्वविद्यालय खुलेगा।