राजस्थान पटवारी भर्ती : चयनित 5486 अभ्यर्थियों को कल दी जाएगी नियुक्ति, 18 जुलाई से होगी ट्रेनिंग
राजस्थान में सीधी भर्ती पटवार परीक्षा 2021 के तहत चयनित 5486 अभ्यर्थियों को आठ जुलाई 2022 को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे। मंडल की ओर से अभ्यर्थियों के लिए जिलों का आवंटन कर दिया गया है

राजस्थान में सीधी भर्ती पटवार परीक्षा 2021 के तहत चयनित 5486 अभ्यर्थियों को आठ जुलाई 2022 को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे। अजमेर मुख्यालय पर राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि मंडल की ओर से अभ्यर्थियों के लिए जिलों का आवंटन कर दिया गया है और अब संबंधित जिला कलेक्टर्स उन्हें नियुक्ति आदेश जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि छह जुलाई को राज्य के सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों से आए प्रतिनिधियों को नियुक्ति पत्र जारी करने से लेकर जॉइनिंग तक की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आठ जुलाई को नियुक्ति आदेशों के कारण इनके प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र एवं चिकित्सा प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के बाद 18 जुलाई को पटवार प्रशक्षिण स्कूलों में जॉइन कराया जाएगा तथा पटवारियों को आवंटित जिले में आरआरटीआई अजमेर की ओर से स्थापित स्थाई अथवा अस्थायी पटवार प्रशिक्षण स्कूल में छह माह की अवधि का प्रशक्षिण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटवार भर्ती परीक्षा के तहत आवंटित जिलों की सूची राजस्व मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है।