RBSE 10th 12th Exams 2020: हाईकोर्ट का राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं पर रोक लगाने से इनकार
RBSE 10th 12th Exams 2020: राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की याचिका खारिज...

RBSE 10th 12th Exams 2020: राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की याचिका खारिज करते हुए कहा कि अदालत पहले ऐसे समान मामले में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित करने की मंजूरी दे चुकी है। ऐसे में अब नए सिरे से दायर याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते। जस्टिस पंकज भंडारी तथा जस्टिस एनएस ढड्ढा की खंडपीठ ने यह भी कहा कि आज (गुरुवार) से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई हैं। ऐसे में अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि बोर्ड और राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना की है।
राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने अपनी याचिका में कहा था कि बोर्ड राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षा आयोजित कर रहा है। परीक्षार्थियों और उनके पेरेंट्स में काफी डर है। वह तनाव में हैं। भारी गर्मी में छात्रों के लिए मास्क लगाकर परीक्षा देना काफी मुश्किल होगा। इसका असर उनकी पेपर देने की क्षमता व गुणवत्ता पर पड़ेगा। इसलिए बोर्ड को यह परीक्षा टालनी चाहिए।
जाने कैसा रहा परीक्षा का पहला दिन
इस बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं क्लास की शेष परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन 12वीं विज्ञान वर्ग के गणित विषय का पेपर हुआ। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू हुई। बोर्ड के जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में 92 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। हाथों को सैनेटाइज करने के बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया गया। कोरोना काल में जिन स्कूलों को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया, वहां परीक्षा से पहले 2-3 बार स्कूल परिसर को सैनेटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 521 नए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से जो विद्यार्थी इन दिनों 10वीं और 12वीं के बकाया विषयों की परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं, वे अगस्त में होने वाली पूरक परीक्षा के साथ परीक्षा दे सकेंगे। ऐसे विद्यार्थियों की अंकतालिका में पूरक परीक्षा का उल्लेख नहीं होगा। राजेन्द्र गुप्ता ने उन्होंने बताया कि अनेक कोरोना संक्रमण के चलते कई विद्यार्थी राजस्थान से बाहर चले गए हैं। ऐसे विद्यार्थियों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वंचित विद्यार्थियों की परीक्षा पूरक परीक्षा के साथ ली जाएगी।