RBSE 12th result 2021 : आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ये है डायरेक्ट लिंक
RBSE 12th result 2021 : राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 12वीं रिजल्ट आज शाम 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in व rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी हो गया है। परीक्षार्थी लाइव हिन्दुस्तान की...

RBSE 12th result 2021 : राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 12वीं रिजल्ट आज शाम 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in व rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी हो गया है। परीक्षार्थी लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट यहां देखें-
>
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कक्षा 12वीं ( Rajasthan Board Class 12 Result 2021 ) की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का परिणाम एक साथ घोषित कर दी है। इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. डीपी जारोली भी मौजूद रहे। इस वर्ष 12वीं कक्षा में करीब साढ़े 9 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं।
आपको बता दें कि कोरोना के चलते इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दीं गई थीं। ऐसे में दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का परिणाम तैयार करने के लिए फॉर्मूला जारी किया गया जिसके मुताबिक 12वीं कक्षा के परिणाम 10वीं कक्षा के मार्क्स, 11वीं कक्षा के मार्क्स और 12वीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर जारी होंगे। परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विधार्थियों को फिर से एग्जाम देने का मौका मिलेगा। अगर वह परीक्षा में बैठते हैं तो परीक्षा के अंकों को अंतिम परिणाम के रूप में माना जाएगा।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
इस साल एक साथ जारी हो रहा है तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट
इस वर्ष कक्षा 12वीं की आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जा रहा है। जबकि पिछले साल तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट अलग-अलग दिन जारी किया गया था। पहले साइंस, फिर कॉमर्स और अंत में आर्ट्स का रिजल्ट घोषित किया गया था। अगर वर्ष 2019 की बात करें तो उस वर्ष पहले साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया और फिर कुछ दिन बाद आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया गया।
आरबीएसई 12वीं रिजल्ट फॉर्मूला
10वीं कक्षा के मार्क्स का वेटेज 40 फीसदी, 11वीं का 20 फीसदी और 12वीं का भी 20 फीसदी रहेगा। 12वीं कक्षा के मार्क्स विद्यालय विषय समिति तय करेगी। सत्रांक का वेटेज पहले की तरह 20 फीसदी रहेगा। 12वीं में स्कूल के पास विद्यार्थी को 40 अंक देने की जिम्मेदारी होगी।