RBSE 10th Result 2024 : राजस्थान बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने फिर मारी बाजी, 93.03 फीसदी बच्चे हुए पास
RBSE 10th Result 2024 : राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा ने जारी किया। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ-साथ प्रवेशिका का रिजल्ट भी जारी किया गया है।

राजस्थान बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट BSER राजस्थान बोर्ड वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी देख सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा ने जारी किया। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ-साथ प्रवेशिका का रिजल्ट भी जारी किया गया है।
राजस्थान बोर्ड 10वीं में 93.03 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं में और प्रवेशिका दोनों में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है। लड़कों का पास प्रतिशत 92.64 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46 फीसदी रहा है। इस तरह करीब लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से करीब एक फीसदी अच्छा रहा है। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट इस वर्ष 93.03 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल से 2.54 प्रतिशत अधिक रहा। पिछले साल परिणाम 90.49 प्रतिशत था।
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट ऑनलाइन ऐसे चेक करें
RBSE 10th Result 2024 live : ऑनलाइन इस तरह चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- फिर होम पेज पर एग्जामिनेशन रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- इसके बाद राजस्थान बोर्ड सेकेंडरी रिजल्ट ( Secondary Result 2024 ) पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4- राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट खुलेगा। यहां अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करने पर रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।