UP 68500 Teacher Recruitment : 15 day defement for uttar pradesh teacher exam revaluation results यूपी 68500 शिक्षक भर्ती : पुनर्मूल्यांकन के परिणाम के लिए 15 दिन की मोहलत, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP 68500 Teacher Recruitment : 15 day defement for uttar pradesh teacher exam revaluation results

यूपी 68500 शिक्षक भर्ती : पुनर्मूल्यांकन के परिणाम के लिए 15 दिन की मोहलत

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित करने के आदेश के पालन के लिए 15 दिन का और समय दिया है। कोर्ट ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण को 15 दिन में...

Pankaj Vijay विधि संवाददाता, प्रयागराजWed, 2 Sep 2020 02:45 PM
share Share
Follow Us on
यूपी 68500 शिक्षक भर्ती : पुनर्मूल्यांकन के परिणाम के लिए 15 दिन की मोहलत

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित करने के आदेश के पालन के लिए 15 दिन का और समय दिया है। कोर्ट ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण को 15 दिन में आदेश का अनुपालन करने अन्यथा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति वीके बिड़ला ने अंजना त्रिपाठी की अवमानना याचिका पर अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार को सुनकर दिया है।

हाईकोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में पुनर्मूल्यांकन का परिणाम तीन माह में घोषित करने का आदेश दिया था। इस आदेश का पालन नहीं किया गया तो अवमानना याचिका दाखिल की गई। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने और समय की मांग की। 

इस पर कोर्ट ने 15 दिन का समय दिया था। इसके बावजूद आदेश का पालन नहीं हुआ तो दोबारा याचिका दाखिल की गई। सचिव की ओर से एक बार फिर समय की मांग की गई है। कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए सचिव को 15 दिन में परिणाम घोषित करने या हाजिर होने का निर्देश दिया है।