UP Assistant Teachers Recruitment Exams 2018: sahayak shikshak barti answer key will release on 5 June UP Assistant Teachers Recruitment Exams 2018: जानिए कब जारी होगी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Assistant Teachers Recruitment Exams 2018: sahayak shikshak barti answer key will release on 5 June

UP Assistant Teachers Recruitment Exams 2018: जानिए कब जारी होगी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की

UP Assistant Teachers Recruitment Exams 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68,500 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रदेश में पहली बार आयोजित सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में 86...

वरिष्ठ संवाददाता। इलाहाबाद Mon, 28 May 2018 12:06 PM
share Share
Follow Us on
UP Assistant Teachers Recruitment Exams 2018: जानिए कब जारी होगी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की

UP Assistant Teachers Recruitment Exams 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68,500 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रदेश में पहली बार आयोजित सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में 86 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र की आंसर-की 5 जून को वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थी साक्ष्यों के साथ 9 जून की शाम 6 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति गठित कर 15 जून तक उसका निस्तारण कराएंगे और संशोधित उत्तरमाला 18 जून को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। 30 जुलाई तक परीक्षाफल घोषित होगा और उसके एक महीने के अंदर प्रमाणपत्र डायट को भेजे जाएंगे। 

सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए 125745 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। जिनमें से 107908 (85.81 प्रतिशत) उपस्थित रहे। 14 फीसदी छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे। जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी अभिषेक पुत्र राजेन्द्र सिंह (रोल नंबर 35360703258) व महिला ग्राम इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी शिव पूजन सिंह पुत्र राम सिंह (रोल नंबर 35361808920) को परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रानिक डिवाइस का उपयोग करते पकड़े जाने पर एफआईआर कराई गई।