UP Board 10th, 12th Result 2020: रिजल्ट से पहले क्या सोच रहे हैं यूपी बोर्ड प्रयागराज के छात्र, देखें उनकी प्रतिक्रिया
UP Board 10th, 12th Result 2020: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट कल (27जून 2020 को ) जारी होने वाले हैं। लेकिन रिजल्ट आने से पहले शनिवार को छात्रों में एक प्रकार उत्सुकता देखने को...

UP Board 10th, 12th Result 2020: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट कल (27जून 2020 को ) जारी होने वाले हैं। लेकिन रिजल्ट आने से पहले शनिवार को छात्रों में एक प्रकार उत्सुकता देखने को मिली। रिजल्ट जारी होने के पूर्व शनिवार की शाम को कुछ के चेहरे पर चिंता झलक रही थी तो कुछ के चेहरे पर आत्मविश्वास दिख रहा था। आइए जानते हैँ रिजल्ट को लेकर क्या सोच रहे हैं प्रयागराज शहर के स्टूडेंट्स।
12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रही कादीपुर स्थित ब्रिज बिहारी सहाय इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा अकांक्षा सिंह ने कहा, 'मेरी सभी पेपर अच्छे हुए थे। मुझे पूरा भरोसा है कि अच्छे मार्क्स आएंगे। मुझे थोड़ी चिंता भी और थोड़ी एक्साइटमेंट भी है। मैं सभी सब्जेक्ट्स में अच्छा स्कोर देखना चाहती हूं क्योंकि इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है।'
(तस्वीर: 12वीं की छात्रा अकांक्षा सिंह)
वहीं शिवकुटी के बीबीएस कॉलेज साइंस स्ट्रीम की छात्रा अंजलि वर्मा ने कहा, 'रिजल्ट जारी होने से पहले में मंदिर जाउंगी जिससे कि भगवान का आशीर्वाद पा सकूं।'
(तस्वीर: 12वीं की छात्रा अंजलि वर्मा)
अंजलि वैसे बहुत ही होनहार छात्रा हैं क्योंकि उन्होंने 10वीं की परीक्षा 2018 में भी 96.33 फीसदी अंक हासिल किए थे। वह प्रयागराज के टॉपर्स में शामिल थीं। अंजलिए ने आगे कहा, 'मैं अच्छा रिजल्ट देखना चाहती हैं क्योंकि मैंने सभी प्रश्नों के सही-सही जवाब दिए थे। मैथ्स मेरा फेवरिट सब्जेक्ट है और इसमें मैं काफी ज्यादा स्कोर करने की उम्मीद करती हूं।' अंजलि 12वीं के बाद किसी आईआईटी कॉलेज से कम्प्यूटर इंजीनिरिंग में बीटेक करके साइबर एक्सपर्ट बनना चाहती हैं।
वहीं 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र सुधीर यादव ने बताया कि रिजल्ट को लेकर वह काफी टेंशन में है। हालांकि उसके सभी पेपर अच्छे बने थे इसके बाद भी उसे रिजल्ट को लेकर टेंशन है। अभी सुधीर का प्लान अच्छे अंक लाकर साइंस स्ट्रीम में पढ़ना है जिससे कि वह आगे इंजीनियरिंग कर सके। सुधीर तो वैसे सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले हैं लेकिन संगम नगरी में वह अपने बड़े भाई के साथ शिवकुटी इलाके में पढ़ने आए हैं।
यह भी पढ़ें- डिप्टी CM दिनेश शर्मा घोषित करेंगे यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 का रिजल्ट, यहां पाएं रिजल्ट का लिंक