UP Board 10th 12th result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट को डाउनलोड करने का ये है डायरेक्ट लिंक, जानिए कैसा रहा इस साल का पास प्रतिशत
UP Board High school Inter Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षा का परिणाम एक साथ जारी कर दिया है। हाई स्कूल में 99.52...

UP Board High school Inter Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षा का परिणाम एक साथ जारी कर दिया है।
हाई स्कूल में 99.52 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 97.88 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2021 को लाइव हिन्दुस्तान के अलावा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है।
कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड ने बिना बोर्ड परीक्षा पहली बार नतीजे जारी किए हैं। इस साल यूपी में कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से कक्षा 12वीं के कुल 29,94,312 स्टूडेंट्स और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
इस फॉर्मूले से तैयार किया गया 10वीं और 12वीं रिजल्ट-
इंटरमीडिएट का रिजल्ट निर्धारित करने के लिए हाईस्कूल के 50 फीसदी अंक, कक्षा 11 की वार्षिक/अद्धवार्षिक परीक्षा के 40 फीसदी अंक व कक्षा 12 के प्री-बोर्ड के 10% अंक शामिल किए जाएंगे। वहीं हाईस्कूल के रिजल्ट के लिए कक्षा-9 की लिखित परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक, कक्षा 10 के प्री बोर्ड के 50 फीसदी अंक समेत स्कूल स्तर पर हुई आंतरिक परीक्षा के 30 फीसदी अंक शामिल किए जाएंगे। हर विषय के अंक इसी फार्मूले से निकाल कर रिजल्ट तैयार किया गया है।
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट: बीते साल ऐसा रहा था रिजल्ट
साल 2020 की बात करें, तो पिछले वर्ष (2020) यूपी बोर्ड 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया था। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया था। 10वीं और 12वीं के टॉपर एक ही स्कूल (श्री राम एस एम इंटर कॉलेज, बड़ौत) से थे। 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 79.88 रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 87.29 रहा था। 12वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 63.88 रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 81.96 रहा था। इंटर में सबसे अच्छा रिजल्ट महोबा (89.24 फीसदी) का रहा था और सबसे खराब रिजल्ट अलीगढ़ (56.39) का रहा था। हाईस्कूल के जिलेवार प्रदर्शन की लिस्ट में सबसे ऊपर अमरोहा (93.01 फीसदी) रहा था और सबसे आखिर में चंदौली (73.45 फीसदी) रहा था।