UP board: Aadhar made mandatory in registration from 9 to 12 in UPmsp UP board UP board: यूपी में नौ से 12 तक के पंजीकरण में आधार किया अनिवार्य, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board: Aadhar made mandatory in registration from 9 to 12 in UPmsp UP board

UP board: यूपी में नौ से 12 तक के पंजीकरण में आधार किया अनिवार्य

यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन पंजीकरण में अचानक से आधार नंबर को अनिवार्य कर दिया है। शासन के निर्देश पर चार दिन पहले बोर्ड ने चुपके से वेबसाइट अपडेट कर दी है जिसके चलते उ

Anuradha Pandey संजोग मिश्र, प्रयागराजWed, 10 Aug 2022 08:26 AM
share Share
Follow Us on
UP board: यूपी में नौ से 12 तक के पंजीकरण में आधार किया अनिवार्य

यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन पंजीकरण में अचानक से आधार नंबर को अनिवार्य कर दिया है। शासन के निर्देश पर चार दिन पहले बोर्ड ने चुपके से वेबसाइट अपडेट कर दी है जिसके चलते उन बच्चों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहे जिनके पास आधार नहीं है। पिछले साल तक बोर्ड का फॉर्म भरते समय आधार नंबर तो मांग गया था, लेकिन अनिवार्य नहीं था।

चार दिन पहले हुए इस बदलाव के कारण सबसे अधिक समस्या कक्षा नौ और 11 में प्रवेश लेने वाले उन बच्चों को हो रही है जिनके पास आधार नहीं है। कक्षा 10 और 12 में भी सीधे प्रवेश लेने वाले बगैर आधार नंबर वाले बच्चे परेशान हैं। हालांकि इस बदलाव पर बोर्ड का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।