Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board High School and Intermediate Improvement Examination results Evaluation of marks correction exam from October 9 practical exam on October 7 and 8
UP BOARD : अंकसुधार परीक्षा का मूल्यांकन 9 अक्टूबर से, प्रायोगिक परीक्षा 7, 8 अक्टूबर को
UP Board : यूपी बोर्ड की अंकसुधार परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 9 से 12 अक्तूबर तक 15 केंद्रों पर होगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंकसुधार परीक्षा क्रमश: चार व छह अक्तूबर को समाप्त हो रही है।...
Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजSat, 2 Oct 2021 08:32 AM

UP Board : यूपी बोर्ड की अंकसुधार परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 9 से 12 अक्तूबर तक 15 केंद्रों पर होगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंकसुधार परीक्षा क्रमश: चार व छह अक्तूबर को समाप्त हो रही है। इसी के साथ मूल्यांकन की तैयारियां शुरू हो गई है।
बोर्ड ने अपने पांचों क्षेत्रीय कार्यालय वाले जिलों प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर में तीन-तीन केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। मूल्यांकन केंद्र प्रभारियों को निर्देश भेजे जा रहे हैं। 10वीं और 12वीं की अंकसुधार परीक्षा के लिए क्रमश: 37931 व 41355 छात्रों ने आवेदन किया था।
सात व आठ अक्तूबर को प्रायोगिक परीक्षा
- अंकसुधार परीक्षा में शामिल इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा सात और आठ अक्तूबर को होगी। जिले के राजकीय या सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा कराई जाएगी। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित ऐसे छात्र जिन्होंने अंकसुधार परीक्षा के आवेदन पत्र में प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विकल्प दिया था, उनके प्रैक्टिकल जिला मुख्यालय स्तर पर कराई जाएगी।
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , UP Board Result Live, MP Board Result, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |