UP Teacher Recruitment 2024: Atal Residential Schools teacher vacancy tgt pgt salary shikshak bharti apply यूपी के अटल आवासीय स्कूलों में होगी 148 शिक्षकों की भर्ती, पढ़ें पद और सैलरी का ब्योरा, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Teacher Recruitment 2024: Atal Residential Schools teacher vacancy tgt pgt salary shikshak bharti apply

यूपी के अटल आवासीय स्कूलों में होगी 148 शिक्षकों की भर्ती, पढ़ें पद और सैलरी का ब्योरा

यूपी के अटल आवासीय विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र के लिए अध्यापकों की भर्ती होनी है। कुल 148 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर पहले एक वर्ष के लिए की जाएगी।

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, लखनऊWed, 10 Jan 2024 05:41 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के अटल आवासीय स्कूलों में होगी 148 शिक्षकों की भर्ती, पढ़ें पद और सैलरी का ब्योरा

उत्तर प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों में संचालित अटल आवासीय विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र के लिए अध्यापकों की भर्ती होनी है। कुल 148 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर पहले एक वर्ष के लिए की जाएगी। इसके लिए महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय और बीओसीडब्ल्यू बोर्ड की सचिव की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यापक पद से सेवानिवृत्त लोग आवेदन कर सकेंगे। शर्त यह है कि आवेदन करने वालों की उम्र 31 दिसंबर 2023 को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

महानिदेशक निशा अनंत के अनुसार आवेदन 21 जनवरी तक किए जा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति केवल बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के संबंध में सारी जानकारी भी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इन पदों पर होगी भर्ती
पीजीटी के कुल 90 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें हिंदी, साइंस, सोशल स्टडीज, इंग्लिश और गणित के 18-18 पद शामिल हैं। वहीं टीजीटी के 58 पदों पर भर्ती होगी। इनमें हिंदी, साइंस, सोशल स्टडीज, इंग्लिश, गणित, आर्ट और पीईटी मेल के 2-2 पदों पर और संस्कृत के 20, संगीत के 13 और पीईटी फीमेल के 11 पद शामिल हैं। पीजीटी को 65 हजार और टीजीटी को 62 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।