त्रिपुरा पीएसएसी में स्पेशलिस्ट एमओ के 172 पदों पर निकली भर्ती,10 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन
- Tripura PSC Specialist MO Recruitment 2025:त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 172 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Tripura PSC Specialist MO Recruitment 2025: त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार टीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in. ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टीपीएससी इन रिक्रूटमेंट के जरिए 172 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा। बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 4 फरवरी 2025 को आवेदन करने की अंतिम तारीख है। उम्मीदवारों को आवेदन से पहले एलिजिबिलिटी, सेलेक्शन प्रोसेस समेत अन्य डिटेल्स को नोटिफिकेशन में पढ़ने की सलाह दी जाती है।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : त्रिपुरा पीएससी में आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास एनएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्पेशलिटी से कम से कम 2 वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डीएनबी/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके अलावा किसी भी राज्य चिकित्सा परिषद या एनएमसी के स्थायी पंजीकरण प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास त्रिपुरा का स्थायी निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 4 फरवरी 2025 तक 40 वर्ष है। एससी/एसटी/पीएच/पीडब्ल्युडी कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के आधार पर आयुसीमा में 5 वर्ष की छुट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया : सेलेक्शन प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में एपीई स्कोर द्वारा स्क्रीनिंग होगी। जिसमें एपीआई स्कोर के 85 अंक होंगे और 15 अंको का इंटरव्यू होगा। फाइनल सेलेक्शन मेरिड बेसिस के क्रम में होगा। लास्ट राउंड में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों(एपीआई स्कोर) के आधार पर और इंटरव्यू प्रोसेस में प्राप्त अंको(15 अंकों में से) को जोड़ दिया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस : ग्रुप ए के पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है। वहीं, एसटी/एससी/बीपीएल कार्ड धारक/ दिव्यांग कैंडिटेस् के लिए एप्लीकेशन फीस 350 रुपए है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में फीस भुगतान करना होगा।
कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले टीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर Tripura PSC Specialist MO Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
नोटिफिकेशन की डिटेल्स को अच्छे पढ़ लें और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करें।
जरूरी डिटेल्स और क्रेंडेंशियल डालकर लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।
अंत में आवेदन फॉर्म पूरा भरकर एक बार अच्छे से पढ़ लें और फीस पेमेंट करें।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
भविष्य की जरूरतो के लिए इसे अपने पास संभालकर रखें।