UBSE UK Board Result 2024 live : Uttarakhand Board Result minimum passing marks rule for 10th 12th उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 : जानें क्या है 10वीं 12वीं परीक्षा का मिनिमम पासिंग मार्क्स नियम, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE UK Board Result 2024 live : Uttarakhand Board Result minimum passing marks rule for 10th 12th

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 : जानें क्या है 10वीं 12वीं परीक्षा का मिनिमम पासिंग मार्क्स नियम

  • UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 : जानें क्या है 10वीं 12वीं परीक्षा का मिनिमम पासिंग मार्क्स नियम

UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा। 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक हुई थीं। हाईस्कूल में 113690 व इंटर में 109713 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं में पासिंग मार्क्स कम से कम 33 प्रतिशत है यानी छात्रों को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में और ओवरऑल भी 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे, वरना वो फेल हो जाएगा। दो से अधिक विषयों में पासिंग मार्क्स हासिल न करने पर फेल करार दिया जाएगा। एक या दो विषयों में पासिंग मार्क्स न पाने पर कंपार्टमेंट दी जाएगी। कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर पास होने का मौका मिलेगा।

अगर कोई छात्र मामूली अंतर से फेल होता है, तो उसे ग्रेस मार्क्स का फायदा दिया जाता है। इसके अलावा जो छात्र फेल हो गए या फिर जिनके नंबर कम आए हैं, वो अंक सुधार परीक्षा दे सकेंगे।

ये भी पढ़ें:Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डायरेक्ट लिंक, यहां मिलेगी मार्कशीट

उत्तराखंड बोर्ड ने सभी विद्यालयों को दी एक विशेष आईडी

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि हर साल लाखों परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं। ऐसे में ऑनलाइन परिणाम देखने के दौरान वेबसाइट पर अधिक दबाव पड़ता है। हर साल इस वजह से कई परीक्षार्थियों को परीक्षाफल खुलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए इस बार बोर्ड की ओर से सभी विद्यालयों को एक विशेष आईडी दी गई है। स्कूल अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट दिखा सकेंगे।

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट

पिछले साल यानी 2024 में 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 89 फीसदी रहा था। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी ने 100 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया था। उन्हें 500 में से 500 अंक मिले थे। 12वीं परीक्षा में 82.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। पीयूष खोलिया, विवेकानन्द रानीधारा, अल्मोडा के छात्र एवं कंचन जोशी, एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेरा हल्द्वानी नैनीताल की छात्रा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में संयुक्त रूप से 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। दोनों को 488/500 अंक प्राप्त हुए थे।