UP BEd JEE 2025: Last date for UP B.Ed entrance exam application extended apply till 25 March 2025 UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, 25 मार्च तक करें अप्लाई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BEd JEE 2025: Last date for UP B.Ed entrance exam application extended apply till 25 March 2025

UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, 25 मार्च तक करें अप्लाई

  • UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का मौका अभी भी है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप फटाफट आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 March 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, 25 मार्च तक करें अप्लाई

UP BEd JEE 2025, यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का मौका अभी भी है। 08 मार्च, 2025 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन करने की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। यह समय-सीमा 25 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है। बिना किसी लेट फीस के इच्छुक उम्मीदवारों के पास अब 25 मार्च तक आवेदन करने का समय है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप तुरंत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विलंब शुल्क के साथ 26 मार्च से 01 अप्रैल 2025 के बीच परीक्षा के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। संभव तौर पर यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल, 2025 को हो सकता है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा व हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:बैंक ऑफ इंडिया में 159 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

जरूरी डिटेल्स

विज्ञापन की तिथि: 06 फरवरी 2025

यू.पी. बी.एड. जेईई 2025 पंजीकरण शुरू: 15 फरवरी 2025

बिना विलंब शुल्क के फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 25 मार्च 2025

विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 26 मार्च से 01 अप्रैल 2025

प्रवेश पत्र लाइव तिथि: 14 अप्रैल 2025 (संभावित)

यू.पी. बी.एड. जेईई 2025 प्रवेश परीक्षा की तिथि: 20 अप्रैल 2025 (संभावित)

25 मार्च तक करें ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज यूपी बीएड आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आप को अपने आप को पहले रजिस्टर करना होगा, इसके लिए आपको ‘New Registration’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर क्लिक करना होगा।

4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. शुल्क का भुगतान करना होगा।

6. सबमिट पर क्लिक करें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।