UP Board 12th Exam 2025: इंटर बायो-गणित की परीक्षा एक दिन, होगी बड़ी चुनौती
- UP Board inter exam 2025: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से प्रारंभ हो चुकी हैं। इस बार 12वीं कक्षा का बायो और गणित का पेपर एक ही दिन होने से विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

UP Board 12th Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिहाज से मार्च का पहला सप्ताह चुनौतीपूर्ण होने वाला है। इंटर विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों की गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा एक ही दिन तीन मार्च को होनी है। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 26,90,845 परीक्षार्थियों में से 16,74,717 (62 फीसदी से अधिक) ने विज्ञान वर्ग लिया है।
इनमें से 1249460 विद्यार्थियों ने जीव विज्ञान विषय लिया है जबकि 425257 छात्र-छात्राओं ने गणित विषय लिया है। हाईस्कूल गणित की परीक्षा एक मार्च को तो विज्ञान और अंग्रेजी का पेपर क्रमश चार और सात मार्च को होना है। छह मार्च को ही इंटर भौतिक विज्ञान और आठ मार्च को इंटर रसायन विज्ञान की परीक्षा है।
इन विषयों में नकल की सबसे अधिक कोशिशें होती है। कठिन विषय होने के कारण परीक्षार्थी पास होने के लिए हर तरह के प्रयास करते हैं तो नकल माफिया भी इन्हीं विषयों में खास सक्रिय दिखते हैं। परीक्षा के लिए स्कूलों के स्ट्रांग रूम में रखे गए प्रश्नपत्रों की सुरक्षा अफसरों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।