UP Police Bharti Result Cut Off : UPP UP Police Radio Head Operator Result declared cutoff uppbpb upprpb UP Police Bharti Result : यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर हेड ऑपरेटर रिजल्ट जारी, देखें कटऑफ, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Bharti Result Cut Off : UPP UP Police Radio Head Operator Result declared cutoff uppbpb upprpb

UP Police Bharti Result : यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर हेड ऑपरेटर रिजल्ट जारी, देखें कटऑफ

  • UP Police Bharti Result : उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक और प्रधान परिचालक (यांत्रिक) की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, लखनऊSat, 8 March 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
UP Police Bharti Result : यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर हेड ऑपरेटर रिजल्ट जारी, देखें कटऑफ

UP Police Bharti Result : उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक और प्रधान परिचालक (यांत्रिक) की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। यह परिणाम भर्ती बोर्ड की वेबसाईट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच होगी। इसकी समय सारिणी भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए पहले डिप्लोमा धारक को ही अर्हता थी। पर, बाद में डिग्री धारकों को भी इस परीक्षा को देने की अनुमति दे दी थी। इसके खिलाफ डिप्लोमा धारक कोर्ट चले गए थे।

निचली अदालत से तो राहत नहीं मिली थी लेकिन हाईकोर्ट ने डिप्लोमा धारकों को राहत देते हुए आदेश दिया था कि इस भर्ती के लिए डिग्री धारक मान्य नहीं होंगे। हालांकि भर्ती बोर्ड ने जो परीक्षा परिणाम जारी किया है, उसमें डिग्री धारकों को भी सफल अभ्यर्थियों की सूची में स्थान दिया गया है। बोर्ड ने यह व्यवस्था कर दी है कि शारीरिक मानक परीक्षा के बाद के परिणाम में सिर्फ डिप्लोमा धारकों को ही मान्य किया जाएगा। कोर्ट के आदेश को मानते हुए इंजीनियरिंग की स्नातक डिग्री धारक वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए अर्ह नहीं माना जाएगा। कट ऑफ के निर्धारण में पदों की सख्या के लगभग 10 गुना (कुल 9807) अभ्यर्थियों को घोषित परिणाम में शामिल किया गया है।

यहां देखें रिजल्ट , डायरेक्ट  लिंक

यहां देखें कटऑफ

1 अनारक्षित 306.05042

महिला- 278.79536

2 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 274.66460

महिला- 223.14828

3 अन्य पिछडा वर्ग 289.10934

महिला- 252.49682

4 अनुसूचित जाति 260.64316

महिला- 213.16055

5 अनुसूचित जनजाति 219.84429

महिला- 213.21782