UP Police Constable DV PST : आधार ई-केवाईसी से खुली फर्जी डॉक्यूमेंट की पोल, गिरफ्तार
- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के डीवी पीएसटी राउंड के दौरान गोरखपुर में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के डीवी पीएसटी राउंड के दौरान गोरखपुर में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। इस अभ्यर्थी ने अपनी असली पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेज दिखाए। इस अभ्यर्थी ने जन्मतिथि और नाम बदलकर डॉक्यूमेंट प्रस्तुत किये थे। इस मामले की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बताया, 'उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 के DV /PST सेंटर गोरखपुर में दिनांक 02.01.2025 को एक अभ्यर्थी जिसका नाम कुश कुमार पुत्र विन्ध्यांचल निवासी हरदिया पोस्ट बहरुआ, भोजपुर , बिहार को फ़र्ज़ी अभिलेख प्रस्तुत करने में पकड़ा गया | अभ्यर्थी कुश कुमार का असली नाम लवकुश कुमार है और जन्मतिथि 20.02.1993 है, जिसे छिपाने के लिए अभ्यर्थी ने जानबूझकर अपनी असली जानकारी नहीं दी और आधार E-KYC के माध्यम से पकडा गया अभ्यर्थी ने कूटरचित दस्तावेज़ (जन्मतिथि और नाम बदलकर) प्रस्तुत किये थे ।
अभ्यर्थी के विरूद्ध थाना कैंट जनपद गोरखपुर में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।'
गौतम बुद्ध नगर में भी मामला
उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 के DV/PST केंद्र गौतम बुद्ध नगर में दिनांक 30.12.2024 को अभ्यर्थी द्वारा धोखाधडी का एक मामला सामने आया। जिसमें एक अभ्यर्थी नें अपना नाम बदलकर "अभय सिंह" कर लिया और 10वीं व 12वीं की परीक्षा दोबारा पास करने के प्रमाण पत्रों के आधार पर आरक्षी परीक्षा के लिए पंजीकरण किया । बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (E-KYC/आयरिस स्कैन) के दौरान यह मामला संदिग्ध पाया गया। पूछताछ करने पर अभ्यर्थी नें बताया कि उसका असली नाम अरविंद कुमार है तथा अन्य जन्मतिथि एवं प्रमाणपत्रों के आधार पर चयनित होकर आरक्षी पी0ए0सी0 के पद पर वाराणसी में नियुक्त है। अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
फर्जी रोल नंबर लेकर पुलिस भर्ती में शामिल होने आई, महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार
श्रावस्ती में कुछ दिन पहले अभिलेख सत्यापन में फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर एक महिला अभ्यर्थी को पकड़ा गया था। उसके विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। श्रावस्ती पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करने की कोशिश कर रही एक महिला अभ्यर्थी को पकड़ा है। फर्जीवाड़ा करने वाली महिला अभ्यर्थी ऋचा सिंह को रोडवेज बस स्टेशन भिनगा से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पुलिस लाइंस भिनगा में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण किया जा रहा था। इसमें महिला अभ्यर्थी ऋचा सिंह ने कूट रचित प्रवेश पत्र प्रस्तुत किया था। इसकी जांच की गई। जांच के दौरान महिला अभ्यर्थी की ओर से प्रस्तुत किए गए प्रवेश पत्र में दर्ज रोल नंबर फर्जी पाया गया। प्रवेश पत्र में अंकित अनुक्रमांक महिला अभ्यर्थी का न होकर किसी दूसरे अभ्यर्थी का था।