UP Police Constable Recruitment Exam: Preparation for training of successful candidates has started यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: शुरू हुई सफल अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण की तैयारी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Recruitment Exam: Preparation for training of successful candidates has started

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: शुरू हुई सफल अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण की तैयारी

  • उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड के सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होने के साथ ही पुलिस महकमे ने इनकी ट्रेनिंग की तैयारी शुरू कर दी है। इतने बड़े पैमाने पर भर्ती होने वाले सिपाहियों की ट्रेनिंग आरटीसी में होगी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 March 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: शुरू हुई सफल अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण की तैयारी

उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड के सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होने के साथ ही पुलिस महकमे ने इनकी ट्रेनिंग की तैयारी शुरू कर दी है। इतने बड़े पैमाने पर भर्ती होने वाले सिपाहियों की ट्रेनिंग आरटीसी में होगी। संख्या अधिक होने की वजह से प्रदेश के बाहर ट्रेनिंग सेन्टरों में भी इनका प्रशिक्षण कराया जा सकता है। इसके साथ ही सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण भी जल्दी ही शुरू होगा। इसके बाद ही ट्रेनिंग कराई जाती है। पिछले साल हुई इस लिखित परीक्षा के माध्यम से 60244 सिपाहियों को भर्ती किया जाना है।

भर्ती बोर्ड ने होली पर्व पर 13 मार्च को परीक्षा परिणाम जारी कर अभ्यर्थियों को तोहफा दिया है। यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया गया था। इस वेबसाइट पर ही आगे की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके जरिए ही मेडिकल परीक्षण के लिए तय तारीख की घोषणा की जाएगी। मेडिकल परीक्षण अभ्यर्थियों के सम्बन्धित जिलों की पुलिस लाइन में होगा। इसके बाद इनकी ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पहले दो महीने की ट्रेनिंग पुलिस लाइन में होगी। इसके बाद आरटीसी में इन रिक्रूटों को परेड, शस्त्रत्त् व अन्य चीजों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। भर्ती सिपाहियों की संख्या बहुत ज्यादा होने की वजह से आरटीसी में जगह कम पड़ने पर कई रिक्रूटों का दूसरे प्रदेशों के ट्रेनिंग सेन्टर में भी प्रशिक्षण कराया जा सकता है। इससे पूर्व जब 35 हजार सिपाहियों की भर्ती की गई थी, तब सिपाहियों की ट्रेनिंग दूसरे प्रदेशों में कराई गई थी।

पिछले साल अगस्त में सम्पन्न हुई थी भर्ती परीक्षा

भर्ती बोर्ड के मुताबिक अनारक्षित पदों का कट ऑफ 225.75,आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों का 209.26,अन्य पिछड़ा वर्ग का 216.58,अनुसूचित जाति का 196.17 और अनुसूचित जनजाति का कट ऑफ 170.03 गया है। इसी तरह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थियों का कटऑफ 93.44, भूतपूर्व सैनिक का 114.44 और महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ 212.11 गया है। यह भर्ती परीक्षा पिछले साल 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को सम्पन्न हुई थी। परीक्षा के बाद दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी। बोर्ड की ओर से कोई प्रतीक्षा सूची नहीं तैयार की गई है। इस परिणाम से जुड़ी हर जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर साझा की गई है।

बोर्ड ने अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति को किसी विशिष्ट अभ्यर्थी की जाति के संदर्भ में कोई पुष्ट एवं प्रामाणिक जानकारी पता करनी है तो वह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के ई-मेल sampark@uppbpb.gov.in पर सूचना दे। बोर्ड द्वारा इस मामले में समुचित जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने यह भी कहा है कि ऐसी भ्रामक एवं अपुष्ट टिप्पणियां न लिखे। साथ ही कोई भी इसे आगे प्रसारित करने में सहयोगी न बने। यह कानूनन अपराध है।

जाति देखकर जारी नहीं होता परिणाम

सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों के सरनेम व टाइटल को लेकर कई तरह की टिप्पणियां की जा रही है। कुछ लोगों ने यह भी टिप्पणी की कि जाति के आधार पर ही अभ्यर्थी को सफल घोषित किया है। इस पर उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड ने रविवार को एक्स पर जवाब दिया कि सरनेम या टाइटल के आधार पर किसी अभ्यर्थी को सफल/असफल घोषित नहीं किया जाता है।

भर्ती बोर्ड ने साफ किया कि अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारियों द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के बाद ही सफल/ असफल घोषित किया जाता है। दस्तावेजों की जांच के लिए बोर्ड गठित होता है जिसमें उपजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी होते हैं। समुचित रूप से मूल जाति प्रमाण पत्र का परीक्षण किया जाता है। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाता है। भर्ती बोर्ड ने उदाहरण देते हुए लिखा कि सफल अभ्यर्थियों में एक का नाम पंकज पाण्डेय है। इस अभ्यर्थी की जाति उसके जारी प्रमाण पत्र के अनुसार गोसाई है। इसी तरह एक सफल अभ्यर्थी शिवानी उपाध्याय की जाति जोगी है। दोनों ही जातियां अन्य पिछड़ा वर्ग में आती हैं। भर्ती बोर्ड ने यह भी लिखा है कि नियुक्ति पत्र देने से पहले नियुक्ति जनपद के एसपी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का पुन: सत्यापन कराया जाता है।