UP Police Vacancy 2025: New UPP UP Police SI and Constable recruitment notification soon cm yogi uppbpb upprpb UP Police Bharti : नई यूपी पुलिस भर्ती का ऐलान, इस बार 30 हजार वैकेंसी, सीएम योगी ने की घोषणा, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Vacancy 2025: New UPP UP Police SI and Constable recruitment notification soon cm yogi uppbpb upprpb

UP Police Bharti : नई यूपी पुलिस भर्ती का ऐलान, इस बार 30 हजार वैकेंसी, सीएम योगी ने की घोषणा

  • UP Police SI, Constable Vacancy 2025: यूपी पुलिस में नई भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी पुलिस में जल्द ही 30 हजार पदों नई भर्ती निकलेगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
UP Police Bharti : नई यूपी पुलिस भर्ती का ऐलान, इस बार 30 हजार वैकेंसी, सीएम योगी ने की घोषणा

UP Police Constable Vacancy 2025: यूपी पुलिस में नई भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी पुलिस में जल्द ही 30 हजार पदों नई भर्ती निकलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल में वर्ष 2017 से अब तक 1.56 लाख विभिन्न पदों पर हम भर्ती संपन्न कर चुके हैं। इस समय 60,200 पुलिसकार्मिकों की भर्ती हो रही है, जो अगले एक महीने के अंदर ट्रेनिंग के लिए जाएंगे, इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 30 हजार अन्य नई भर्तियां भी जल्द शुरू होंगी।

आपको बता दें कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने पर आप uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। वर्तमान में यूपी पुलिस कांस्टेबल 60244 भर्ती के फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर है। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी होगा और चयनितों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।

नई भर्ती में एसआई के पद भी संभावित हैं।

पिछली भर्ती के आधार पर सब इंस्पेक्टर की योग्यता के संभावित नियम

यूपी पुलिस एसआई भर्ती में किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होगी। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दौड़ से जुड़ा अहम नोटिस जारी

पिछली भर्ती के आधार पर कांस्टेबल की योग्यता के संभावित नियम

योग्यता - 12वीं पास (इंटर पास) । अगर दो या उससे अधिक अभ्यर्थियों के मार्क्स बराबर आते हैं तो डोएक से ओ लेवल वाले अभ्यर्थियों, एनसीसी बी सर्टिफिकेट व प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा का अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्रेफरेंस मिलेगा।

आयु सीमा - पुरुषों के लिए - 18 वर्ष से 22 वर्ष। (60 हजार भर्ती में तीन साल आयु में छूट दी गई थी)

शारीरिक मानक

पुरुषों के लिए

- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो।

- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो।

महिलाओं के लिए

- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी. होनी चाहिए। - एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 147 सेमी. होनी चाहिए।

- वजन कम से कम 40 किलोग्राम हो

चयन - लिखित परीक्षा, पीएसटी व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। फिजिकल टेस्ट (दौड़)।

एग्जाम पैटर्न

लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के प्रश्न थे। कुल 150 प्रश्न होंगे।

फिजकल टेस्ट - लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी।