UP Police Bharti : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट से जुड़ा अहम नोटिस जारी
- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के कुछ अभ्यर्थियों का कुछ कारणों से डीवी पीएसटी शेष रह गया था । अब 25 फरवरी को लखनऊ में उनका डीवी पीएसटी होगा और उनकी दौड़ 27 फरवरी को लखनऊ में ही होगी।

60 हजार पदों पर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के कुछ अभ्यर्थियों का कुछ कारणों से डीवी पीएसटी शेष रह गया था । अब 25 फरवरी को लखनऊ में उनका डीवी पीएसटी होगा और उनकी दौड़ 27 फरवरी को लखनऊ में ही होगी। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है जिन्हें डीवी/ पीएसटी / पीईटी के लिए बुलाया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों ने कुछ कारणों से उनके डीवी/ पीएसटी की तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था।
विज्ञप्ति में कहा गया -
1. 20 अभ्यर्थियों की अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक
परीक्षण दिनांक 25.02.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, लखनऊ में आयोजित की जायेगी तथा अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण मे अर्ह होने की दशा में इनकीशारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 27.02.2025 को 35 वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ मेंआयोजित की जायेगी।
2. 195 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 27.02.2025
को को 35 वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में आयोजित की जायेगी
2- अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जाने का लिंक बोर्ड कीवेबसाइट https://uppbpb. gov.in पर दिनांक 21.02.2025 को उपलब्ध होगा। जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोडकर प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेगें।
3- दिनांक 25.02.2025 को डीवी/ पीएसटी में अर्ह अभ्यर्थियों को पीईटी हेतु प्रवेश पत्र
तत्समय डीवी/ पीएसटी केन्द्र पर जारी किये जायेगें । डीवी/ पीएसटी में अर्ह अभ्यर्थियों को निर्देशितकिया जाता है कि वे दिनांक 27.02.2025 को 35 वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में शारीरिक दक्षता परीक्षा मेंप्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
4- शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अन्तिम तिथि 27.02.2025 निर्धारित है। उक्त अन्तिम तिथि के
पश्चात किसी भी अभ्यर्थी की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा।