UPMSP UP board result 2025 date UP board matric inter result kab aayega UPMSP UP board result 2025: यूपी बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट ओएमआर शीट चेकिंग का क्या है स्टेट्स, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP board result 2025 date UP board matric inter result kab aayega

UPMSP UP board result 2025: यूपी बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट ओएमआर शीट चेकिंग का क्या है स्टेट्स

  • यूपी बोर्ड रिजल्ट का 53 लाख उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट घोषित होने पर आप आधिकारिक वेबसाइट के साथ लाइव हिन्दुस्तान के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी चेक जा सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
UPMSP UP board result 2025: यूपी बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट ओएमआर शीट चेकिंग का क्या है स्टेट्स

यूपी बोर्ड रिजल्ट का 53 लाख उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट घोषित होने पर आप आधिकारिक वेबसाइट के साथ लाइव हिन्दुस्तान के इस लिंक पर क्लिक करके भी चेक जा सकते हैं। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद विभिन्न जिलों में कॉपियों के मूल्यांकन का स्टेटेस देखा जाएगा। पिछले साल की बात करें तो 25 अप्रैल से पहले नतीजे जारी कर दिए गए थे। इस बार भी सब कुछ सही रहा तो अप्रैल के आखिर में बोर्ड नतीजे जारी कर सकता है। अभि फिलहाल हम ओएमशीट का स्टेट्स जान लेते हैं। दरअसल बोर्ड के सचिव के अनुसार सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल की ओएमआर शीट का मूल्यांकन भी बुधवार तक पूरा करने के निर्देश दिया है। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों के 70 अंकों की परीक्षा में से 20 अंक के एमसीक्यू प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर दिए जाते हैं। ये ओएमआर शीट सीधे कंप्यूटर फर्मों को भेज दी गई थी। इनका मूल्यांकन भी बुधवार तक पूरा करते हुए रोल नंबर के अनुसार नंबर चढ़ाने का काम शुरू हो जाएगा। आपको बता दं कि इस बार छात्र-छात्राओं को मिलने वाले अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में भी काफी बदलाव किया गया है। सुरक्षा के कई उपाय करने के साथ ही कागज की गुणवत्ता भी बेहतर की गई है।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की कॉपियों

हाईस्कूल की 1,74,68,241 और इंटर की 1,26,79,995 कुल 3,01,48,236 कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू हुआ था। बोर्ड ने दो अप्रैल तक अंतिम तिथि तय की थी और निर्धारित समय में कॉपियां जांच ली जाएंगी। इसी महीने के अंत तक 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित हो जाएंगे।