UPPSC PCS prelims result 2024 awaited but up pcs 2025 preparation started uppsc RO ARO exam not held UPPSC : PCS 2024 प्री का परिणाम नहीं और 2025 की तैयारी शुरू, RO ARO परीक्षा साल भर में भी नहीं, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS prelims result 2024 awaited but up pcs 2025 preparation started uppsc RO ARO exam not held

UPPSC : PCS 2024 प्री का परिणाम नहीं और 2025 की तैयारी शुरू, RO ARO परीक्षा साल भर में भी नहीं

  • यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अब तक घोषित नहीं हो सका और 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं आरओ एआरओ परीक्षा छह महीने में कराने का वादा किया था पर सालभर में नहीं हुई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, मुख्य संवाददाताSat, 22 Feb 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
UPPSC : PCS 2024 प्री का परिणाम नहीं और 2025 की तैयारी शुरू, RO ARO परीक्षा साल भर में भी नहीं

उत्तर प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित भर्ती में एक पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अब तक घोषित नहीं हो सका और 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को होने के दो महीने बाद भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परिणाम नहीं दे सका है। इस बीच आयोग ने पीसीएस 2025 का नोटिफिकेशन जारी करके अभ्यर्थियों को ऊहापोह की स्थिति में डाल दिया है। अभ्यर्थी भ्रमित हैं कि वह पीसीएस 2024 मुख्य परीक्षा की तैयारी करें या प्रीलिम्स 2025 की तैयारी को धार दे। प्रतियोगी छात्रों का मानना है कि आयोग उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।

प्रतियोगी छात्र राजन त्रिपाठी का कहना है कि पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम दो माह पूर्ण होने तक भी जारी नहीं किया जा सका है। ऐसी परिस्थति में एक अभ्यर्थी के लिए आर्थिक, सामाजिक पारिवारिक और वैवाहिक जीवन की तरह-तरह की समस्याओं से जूझते हुए अपनी तैयारी को जारी रखना बहुत कठिन हो जाता है। दूसरी तरफ राजस्थान लोक सेवा आयोग ने दो फरवरी को प्री कराकर 20 फरवरी को परिणाम भी घोषित कर दिया है।

ये भी पढ़ें:यूपी पीसीएस भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन आज से, वैकेंसी कम होने से झटका

छह महीने का वादा, सालभर में नहीं हुई परीक्षा

आरओ/एआरओ 2023 को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 11 फरवरी 2024 को प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त होने पर मुख्यमंत्री ने छह महीने में पुनर्परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था लेकिन लोक सेवा आयोग एक साल बाद भी परीक्षा तिथि तक घोषित नहीं कर सका है। इस मामले में गठित समिति की रिपोर्ट का भह कुछ अता-पता नहीं है। इससे छात्रों का बहुत अधिक मानसिक शोषण हो रहा है। आप एक वर्ष खराब होने का मतलब इस तरह से समझिए कि एक साल खराब होने से रिटायरमेंट की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। इसलिए एक-एक दिन महत्वपूर्ण है।