chhattisgarh weather update rain predicted in several districts also storm and lightning छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश की चेतावनी, धूल भरी आंधी के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh weather update rain predicted in several districts also storm and lightning

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश की चेतावनी, धूल भरी आंधी के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और धूल भरी आंधी के साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम में ये बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने दबाव और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगा।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरThu, 10 April 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश की चेतावनी, धूल भरी आंधी के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

Chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और धूल भरी आंधी के साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम में ये बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने दबाव और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगा। मौसम विभाग ने 10 से ज्यादा जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन मौसम बदला-बदला रहेगा।

बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार की देर शाम दुर्ग, राजनांदगांव, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, कबीरधाम जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया था। वहीं, बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। रायपुर और दुर्ग संभाग के कई हिस्सों में बुधवार शाम को तेज गर्जना, धूल भरी आंधी चली और हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। बारिश की वजह से रात और सुबह का मौसम सुहावना हो गया था। वहीं दोपहर को उमसभरी गर्मी रही।

गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम भागों में एक चिन्हित कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जिसकी वजह से प्रदेश के 10 जिलों में बारिश और अंधड़ चलने की संभावना बन रही है।

मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, खैरागढ़, गंडई के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिलों बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर में अगले तीन दिनों तक बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ में 3 डिग्री तक गिरेगा पारा

मौसम विभाग के अनुसार रायपुर-दुर्ग संभाग के कई जिलों में आज बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। आने वाले चार दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। बस्तर और सरगुजा संभाग में यह बदलाव ज्यादा प्रभावशाली होगा। बुधवार को दुर्ग संभाग का राजनांदगांव जिला सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 41 डिग्री था। इससे पहले 43 डिग्री था।

(रिपोर्ट- संदीप दीवान)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।