Basit Ali not happy with pakistan agreed on hybrid model for Champions Trophy 2025 says ICC has given a lollipop to Pak ICC ने लॉलीपॉप दे दिया है...बासित अली ने हाइब्रिड मॉडल मानने पर पाकिस्तान का उड़ाया मजाक, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Basit Ali not happy with pakistan agreed on hybrid model for Champions Trophy 2025 says ICC has given a lollipop to Pak

ICC ने लॉलीपॉप दे दिया है...बासित अली ने हाइब्रिड मॉडल मानने पर पाकिस्तान का उड़ाया मजाक

  • बासित अली का मानना है कि पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल पर सहमति से कोई फायदा नहीं हो रहा है। उन्होंने इसे लॉलीपॉप करार दिया है। उन्होंने एशिया कप की मेजबानी की मांग की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 07:50 PM
share Share
Follow Us on
ICC ने लॉलीपॉप दे दिया है...बासित अली ने हाइब्रिड मॉडल मानने पर पाकिस्तान का उड़ाया मजाक

पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करवाने पर सहमति जताने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मजाक उड़ाया है। पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया है और अब भारत के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वहीं पाकिस्तान की टीम भी 2026 पुरुष टी20 विश्व कप के दौरान भारत में अपने मुकाबले नहीं खेलेगा। पाकिस्तान अपने मैच कोलंबो में खेलेगा। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर अंतिम फैसला कुछ दिन में आने की उम्मीद है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का मानना है कि आईसीसी ने पीसीबी को लॉलीपॉप थमाया है। उन्होंने आगे कहा, ''सभी को पता चल गया है कि हाइब्रिड मॉडल लागू होगा, जिस पर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी सहमति जताई थी लेकिन इस शर्त के साथ कि भारत में 2026 आईसीसी इवेंट (टी 20 विश्व कप) के लिए भी यही मॉडल लागू होगा।"

उन्होंने आगे कहा, ''अब कहा जा रहा है कि 2027 या 2028 में महिला विश्व कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान को दे दिया जाएगा, सभी को लगेगा कि बहुत बढ़िया। पाकिस्तान में एक नहीं दो आईसीसी इवेंट। लेकिन ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि 2026 में पाकिस्तान की टीम भारत जाए और फिर भारतीय महिला टीम पाकिस्तान आए। ब्रॉडकास्टर को कोई नुकसान नहीं होगा।''

ये भी पढ़ें:ब्रिसबेन में मैच देखने पहुंची सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा, तस्वीर हुई वायरल

अली ने कहा, ''आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लॉलीपॉप दिया है। अगर आप इस पर सहमत हैं, तो लिखित में कुछ भी न मांगें, और हम आपको एक और आईसीसी इवेंट देंगे। इससे कोई फायदा नहीं होगा। पाकिस्तान को एशिया कप की मांग करनी चाहिए थी, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच 2-3 मैच हैं, भले ही हाइब्रिड मॉडल में हो। मुझे पता है कि वे कहेंगे कि यह एशियाई क्रिकेट परिषद की संपत्ति है, लेकिन बड़ा बॉस आईसीसी है।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |