BCCI Central Contracts Will Rohit Sharma Virat Kohli and Ravindra Jadeja Remove From A Plus category BCCI में उठ रहा बदलाव का धुआं; क्या रोहित, कोहली और जडेजा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होगा नुकसान?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI Central Contracts Will Rohit Sharma Virat Kohli and Ravindra Jadeja Remove From A Plus category

BCCI में उठ रहा बदलाव का धुआं; क्या रोहित, कोहली और जडेजा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होगा नुकसान?

  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) में बदलाव का धुआं उठ रहा है। क्या रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नुकसान होगा?

Md.Akram भाषाMon, 24 March 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
BCCI में उठ रहा बदलाव का धुआं; क्या रोहित, कोहली और जडेजा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होगा नुकसान?

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय अनुबंध अभी तक जारी नहीं किया है लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गजों के टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास लेने के बाद ए प्लस श्रेणी में कुछ फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं। बोर्ड ने सोमवार को तीन श्रेणियों में 16 नामों वाली महिलाओं की केंद्रीय अनुबंध सूची जारी की गई, जबकि पुरुषों की सूची अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है। पुरुषों की सूची में पिछली बार 30 नाम थे।

ए प्लस श्रेणी में रिटेनरशिप फीस सात करोड़ रुपये है जबकि ए श्रेणी में यह पांच करोड़ रुपये है। ग्रेड बी और सी में शामिल खिलाड़ियों को क्रमशः तीन करोड़ और एक करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। केंद्रीय अनुबंध राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा मुख्य कोच और सचिव (देवजीत सैकिया) के परामर्श से तैयार किए जाते हैं। इसे अनुमोदन के लिए शीर्ष परिषद के सामने रखा जाता है। यह पता चला है कि ए प्लस श्रेणी में सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को बनाए रखने के मुद्दे पर सभी हितधारक एकमत नहीं हैं। इस श्रेणी में ऐसे खिलाड़ी होते है, जिनकी जगह तीनों प्रारूपों के टीम में लगभग पक्की होती है।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा का IPL 2025 में 'दुखभरा आगाज', 'हिटमैन' की शर्मनाक क्लब में एंट्री

कोहली, रोहित और जडेजा टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। ये तीनों अब दो प्रारूप के खिलाड़ी बन गए हैं। केवल बुमराह ही तीनों प्रारूप की टीम में स्वत: जगह बनाने के दावेदार हैं। बीसीसीआई का एक प्रभावशाली वर्ग हालांकि चाहता है कि ए प्लस श्रेणी में यथास्थिति बरकरार रखी जाए। ए श्रेणी में रविचंद्रन अश्विन नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस बात की प्रबल संभावना है कि हाल ही में इंग्लैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए उप-कप्तान बनाए गए अक्षर पटेल को बी से ए श्रेणी में पदोन्नत किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:धोनी और कोहली हैं अच्छे दोस्त, फिर भी ये लाइन बरकरार; क्या है मैसेज वाला राज?

अक्षर वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों के नियमित सदस्य है और उन्होंने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट भी खेले हैं। पिछले सत्र में टीम से बाहर किए गए श्रेयस अय्यर का इस श्रेणी में वापसी करना तय है। उन्होंने इस सत्र में 11 वनडे मैच खेले हैं। किसी भी खिलाड़ी को केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल होने के लिए उसे कैलेंडर वर्ष के दौरान तीन टेस्ट या आठ वनडे या 10 टी20 मैच खेलने की आवश्यकता होती है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि युवा यशस्वी जायसवाल को उनकी श्रेणी से पदोन्नत किया जाता है या नहीं। वे सभी प्रारूपों में खेलने की क्षमता रखते हैं।

ये भी पढ़ें:भारतीय वुमेंस क्रिकेटर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, A ग्रेड में 3 प्लेयर्स

नयी सूची में बंगाल के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप (सात टेस्ट), सरफराज खान (तीन टेस्ट) और हरफनमौला नीतीश कुमार रेड्डी (पांच टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय) को जगह मिलनी लगभग तय है। शार्दुल ठाकुर और रुतुराज गायकवाड़ पिछले साल की सूची का हिस्सा थे, लेकिन वे इस सूची में जगह बनाने के लिए ज़रूरी मानदंडों को पूरा नहीं कर रहे हैं। उनकी भागीदारी हालांकि चयन समिति का मुख्य कोच और सचिव के परामर्श से तय होगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |