MS Dhoni on his Relatioship with Virat Kohli we have that line in the middle I will not talk about the message धोनी और कोहली हैं अच्छे दोस्त, फिर भी ये लाइन बरकरार; माही ने क्यों नहीं खोला मैसेज वाला राज?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni on his Relatioship with Virat Kohli we have that line in the middle I will not talk about the message

धोनी और कोहली हैं अच्छे दोस्त, फिर भी ये लाइन बरकरार; माही ने क्यों नहीं खोला मैसेज वाला राज?

  • एमएस धोनी और विराट कोहली अब अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, फिर भी दोनों के बीच एक लाइन बरकरार है। माही ने मैसेज वाला राज खोलने से इनकार कर दिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
धोनी और कोहली हैं अच्छे दोस्त, फिर भी ये लाइन बरकरार; माही ने क्यों नहीं खोला मैसेज वाला राज?

दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी और विराट कोहली एकसाथ 11 साल तक भारतीय टीम के लिए खेले हैं। कोहली ने धोनी की कप्तानी में ही अपना डेब्यू किया था। वहीं, धोनी ने 2019 में कोहली के नेतृत्व में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। पूर्व भारतीय कप्तान धोनी का कोहली के साथ गहरा रिश्ता है। उनका रिश्ता पिछले कुछ सालों में दोस्ती में बदल गया है। हालांकि, दोस्त बनने के बावजूद दोनों के बीच में एक लाइन है। धोनी ने कोहली के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की है। धोनी इन दिनों आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 18वें सीजन में अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) को शिकस्त दी। सीएसके अब दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से भिड़ेगी, जिसमें स्टार बल्लेबाज कोहली हैं।

सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी ने जियो हॉटस्टार को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे और विराट के बीच शुरू से अच्छा रिश्ता रहा है। वह ऐसे इंसान थे, जो टीम के लिए योगदान देना चाहते थे। वह कभी भी 40 या 60 रन से खुश नहीं होते। वह 100 रन बनाकर अंत तक नॉटआउट रहना चाहते। उनमें शुरू से ही भूख थी। जिस तरह से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया और प्रदर्शन करने की इच्छाशक्ति ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपनी फिटनेस लेवल को बढ़ाया और हमेशा मैदान पर मौजूदगी दर्ज कराई। वह हमेशा ऐसे ही थे। वह आकर बात करते, 'मैं अब क्या कर सकता हूं? मैं यह कर सकता था।''

ये भी पढ़ें:IPL में धोनी के ये 7 रिकॉर्ड तोड़ना टेढ़ी खीर, तीसरा वाला तो याद दिलाएगा नानी

43 वर्षीय माही ने कहा, ''हमने बहुत सी बातें कीं, जिससे हम खुल गए। फिर मैंने उन्हें ईमानदार राय दी। जैसे कि 'तुम ऐसा कर सकते थे, इसे एक ओवर के लिए टाल सकते थे' या 'यह रिस्क तुम्हें लेना चाहिए था'। और इस तरह से रिश्ता आगे बढ़ा। यह रिश्ता पहले एक कप्तान और एक युवा खिलाड़ी के बीच था लेकिन समय के साथ हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए। लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हमारे बीच एक लाइन है - सीनियर और जूनियर की - हालांकि, अब भी दोस्त हैं। अब हम दोनों कप्तान नहीं हैं और इसलिए हमें मैच से पहले बात करने का अधिक समय मिलता है।''

ये भी पढ़ें:क्या धोनी पर्दे के पीछे से कर रहे CSK की कप्तानी? ऋतुराज को लेकर कह गए बड़ी बात

कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत की सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं, उन्हें वनडे कप्तानी से हटा दिया गया था। इसके बाद, कोहली ने जनवरी 2022 में टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। कोहली ने तब कहा था कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद मुझे केवल एक शख्स का मैसेज आया, जिनका नाम धोनी था। हालांकि, धोनी ने कोहली वाले मैसेज का राज खोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपने रिश्ते पर बात करेंगे।

ये भी पढ़ें:कोहली से मिलने मैदान में घुसे फैन को कोलकाता पुलिस ने किया अरेस्ट, लगी ये धाराएं

धोनी ने कहा, "मैं रिश्ते के बारे में बात करूंगा, मैसेज के बारे में नहीं। मैं इसे वैसे ही रखना चाहता हूं, क्योंकि इससे दूसरे क्रिकेटर मेरे पास आकर पूछ सकते हैं कि क्या उनके मन में कुछ है। क्रिकेटर्स को भरोसा रहेगा कि 'उनसे कुछ भी कहो तो वह बात बाहर नहीं आएगी, किसी तीसरे व्यक्ति तक नहीं पहुंचेगी।' इसलिए यह विश्वास बहुत अहम है, खासकर उन क्रिकेटरों के लिए, जिनके साथ आपने खेला नहीं है।" धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |