Ben Stokes appeals for return of stolen items after home is burgled during Pakistan tour पाकिस्तान दौरे पर थे बेन स्टोक्स और घर में हो गई चोरी, ये कीमती चीजे हुईं गायब, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ben Stokes appeals for return of stolen items after home is burgled during Pakistan tour

पाकिस्तान दौरे पर थे बेन स्टोक्स और घर में हो गई चोरी, ये कीमती चीजे हुईं गायब

  • बेन स्टोक्स ने बताया कि जब वह पाकिस्तान दौरे पर थे तो 17 अक्टूबर को उनके घर चोरी हुई और इस दौरान एक नकाबपोश गिरोह ने उनके घर चोरी की।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2024 07:38 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान दौरे पर थे बेन स्टोक्स और घर में हो गई चोरी, ये कीमती चीजे हुईं गायब

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के घर चोरी होने की खबर हाल ही में सामने आई है। इसकी जानकारी खुद इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। स्टोक्स ने बताया कि जब वह पाकिस्तान दौरे पर थे तो 17 अक्टूबर को उनके घर चोरी हुई और इस दौरान एक नकाबपोश गिरोह ने उनके घर चोरी की। बेन स्टोक्स ने कई "अपूरणीय" वस्तुओं की वापसी के लिए गुहार लगाई है। यह चोरी स्टोक्स के उत्तर पूर्व में कैसल ईडन में उनके घर पर हुई, उस समय उनकी पत्नी क्लेयर और दो बच्चे लेटन और लिब्बी घर में मौजूद थे। स्टोक्स का कहना है कि उनके परिवार को "कोई शारीरिक नुकसान" नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने कहा कि इस घटना ने "उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर असर डाला" है।

ये भी पढ़ें:तो इस वजह से राहुल को रिटेन नहीं कर रही LSG, क्या पंत नीलामी में जाएंगे?

जब बेन स्टोक्स के घर चोरी हुई तो वह पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेल रहे थे। 33 साल के इस खिलाड़ी ने बताया कि चोरी की गई वस्तुओं में 2020 में मिला OBE मेडल, तीन चेन, अंगूठी और एक डिजाइनर बैग शामिल है।

स्टोक्स ने अपील के साथ चोरी की गई चीजों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

ये भी पढ़ें:HKS: भारत-पाकिस्तान मैच कब और कैसे देखें लाइव? यहां जानिए पूरी डिटेल

बेन स्टोक्स ने अपील में लिखा, “इस अपराध की सबसे बुरी बात यह है कि यह उस समय किया गया जब मेरी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर में मौजूद थे। शुक्र है कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, जाहिर है, इस अनुभव ने उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर असर डाला है। हम बस यही सोच सकते हैं कि यह स्थिति कितनी बदतर हो सकती थी। मैं चोरी की गई कुछ वस्तुओं की तस्वीरें जारी कर रहा हूं - जिनके बारे में मुझे उम्मीद है कि उन्हें आसानी से पहचाना जा सकेगा - इस उम्मीद में कि हम उन लोगों को ढूंढ पाएंगे जो इसके लिए जिम्मेदार हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “हालांकि हमने अपनी बहुमूल्य संपत्ति खो दी है, लेकिन स्पष्ट रूप से कहूं तो इन तस्वीरों को साझा करने के पीछे मेरा एकमात्र उद्देश्य भौतिक वस्तुओं की बरामदगी नहीं है। बल्कि उन लोगों को पकड़ना है जिन्होंने यह सब किया।”

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |