Bhuvneshwar Kumar Creates Unique World Record For Playing RCB After 5640 Days In Chennai vs Bengaluru IPL 2025 Match IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार की अनोखी वापसी, 5640 दिनों बाद RCB की ओर से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bhuvneshwar Kumar Creates Unique World Record For Playing RCB After 5640 Days In Chennai vs Bengaluru IPL 2025 Match

IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार की अनोखी वापसी, 5640 दिनों बाद RCB की ओर से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए अनोखी वापसी की। उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार की अनोखी वापसी, 5640 दिनों बाद RCB की ओर से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वह टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच मिस करके दोबारा खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा शुक्रवार को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच अंजाम दिया। उन्होंने आरसीबी के लिए 238 मैच मिस किए। भुवी ने 5640 दिनों के बाद आरसीबी का दोबारा प्रतिनिधित्व किया। वह 16 सालों के बाद आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2009 में चैंपियंस लीग के दौरान आरसीबी के लिए मैच खेला था। आरसीबी ने भुवनेश्वर को पिछले साल मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

35 वर्षीय भुवी ने कर्ण शर्मा का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है, जिन्होंने 2009 के बाद 2023 में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 225 मैच मिस किए। लिस्ट में तीसरे नंबर पर मनदीप सिंह हैं, जिन्होंने 2010 से 2023 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए 206 मैच मिस थे। उनके बाद बेनी हॉवेल हैं। हॉवेल ने हैम्पशायर के लिए 164 मैच मिस किए। वह 2011 के बाद 2023 में दोबारा हैम्पशायर के लिए खेलने उतरे थे। पांचवें नंबर पूर्व ओपनर शिखर धवन हैं, जिन्होंने आईपीएल में दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए 2018 से 2019 के दौरान 155 मैच मिस किए।

ये भी पढ़ें:CSK के इन दो फैसलों से वॉटसन हैं हैरान, धोनी के साथ-साथ गायकवाड़ को भी लपेटा

मैच की बात करें तो आरसीबी ने चेपॉक स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ 50 रनों से यादगार जीत हासिल की। आरसीबी ने 196/7 का स्कोर बनाने के बाद चेन्नई टीम को 146/8 पर रोक दिया। आरसीबी ने 17 सालों के बाद चेपॉक में सीएसक को मात दी। भुवी ने मुकाबले में किफायती गेंदबाजी करते हुए दीपक हुड्डा (4) के रूप में एक शिकार किया। उन्होंने तीन ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन दिए। वहीं, कंगारू तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने तीन, यश दयाल और लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट चटकाए। आरसीबी की 18वें सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है। बेंगलुरु को तीसरा मैच दो अप्रैल को गुजरात टाइटंस (जीटी) के विरुद्ध खेलना है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |