इतने केले बंदर भी नहीं खाते...पाकिस्तानी खिलाड़ियों की डाइट का वसीम अकरम ने उड़ाया मजाक
- दिग्गज वसीम अकरम पाकिस्तान के खिलाड़ियों की डाइट से नाराज दिखे। उन्होंने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं, जोकि पांच वनडे में सिर्फ 24 विकेट ले सके हैं।

पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उनकी खाने की आदत के लिए लताड़ लगाई है। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है और टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी। न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबला हारने के साथ पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया। हालांकि पाकिस्तान के बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठे लगे हैं क्योंकि एक बार फिर ये खिलाड़ी आईसीसी इवेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।
वसीम अकरम ने कहा, ''मुझे लगता है कि ये दूसरा या तीसरा ड्रिंक्स ब्रेक था और मैंने देखा कि खिलाड़ियों के लिए एक प्लेट केले खाने के लिए आ रहे हैं। इतने केले बंदर भी नहीं खाता और ये उनकी डाइट है। अगर कप्तान इमरान खान रहे होते, वह मुझे इस बात के लिए पीट देते।"
उन्होंने आगे कहा, ''अब बहुत हो गया है। आपने उन्हें स्टार्स बना दिया है। पिछले पांच वनडे में पाकिस्तानी गेंदबाज 24 विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं। इस दौरान औसत 60 का रहा। हमारा औसत ओमान और यूएसए से भी खराब है। वनडे खेलने वाली 14 टीमों में पाकिस्तान का गेंदबाजी औसत दूसरा सबसे खराब है।''
वसीम अकरम ने कहा, ''चेयरमैन साहब कप्तान, चयन समिति और कोच को बुलाएं और उनसे पूछें कि उन्होंने किस तरह का चयन किया है? खुशदिल शाह और सलमान आगा को देखकर लगा कि वे विकेट लेंगे? मैं कई सप्ताह से चिल्ला रहा हूं कि ये स्क्वॉड अच्छा नहीं है लेकिन चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने सबसे बेहतर स्क्वॉड बनाया है।''