IND vs NZ Pitch Report: स्पिनर्स का दबदबा या बल्ले का बोलबाला, भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
- IND vs NZ Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड आज दुबई में आमने-सामने होंगे। इस मैच से तय होगा कि ग्रुप में टॉप पर कौन रहेगा। इसके बाद यह भी पता चल जाएगा कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा या फिर ऑट्रेलिया के साथ।

IND vs NZ Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड आज दुबई में आमने-सामने होंगे। इस मैच से तय होगा कि ग्रुप में टॉप पर कौन रहेगा। इसके बाद यह भी पता चल जाएगा कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा या फिर ऑट्रेलिया के साथ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से पहले यहां की पिच भी काफी चर्चा में है। अभी तक यहां पर स्पिनरों का बोलबाला रहा है। ऐसे में एक बार फिर से निगाहें स्पिनर्स के ऊपर ही रहेंगी। मौसम के मिजाज की बात करें तो रविवार को धूप खिली रहने का अनुमान है। वहीं, तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
स्पिनर्स रहे हैं किफायती
दुबई की पिच की बात करें तो यहां पर स्पिनर्स ने बेहद किफायती गेंदबाजी की है। इसका अंदाजा स्पिनरों का औसत और इकॉनमी रेट देखकर भी लगाया जा सकता है। दुबई की पिचों पर स्पिनर्स का औसत 37.07 रहा है। वहीं, इकॉनमी रेट 4.36 रहा है। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि दुबई की पिचों पर टर्न बहुत ज्यादा है। असल में यहां की पिचें काफी धीमी हैं और आउटफील्ड काफी बड़ा है। इसके चलते यह धीमी गति के गेंदबाजों की मददगार साबित हो रही हैं।
टॉस बनेगा बॉस?
अभी तक दुबई में खेले गए मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। असल में दोनों टीमों की सोच थी कि शाम को ओस का असर रहेगा। लेकिन साल के इस महीने में ओस नहीं दिखी है। हालांकि इसके बावजूद टीमें यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती हैं। इसकी वजह बाद में पिचों का धीमा हो जाना है, जिससे बैटिंग में परेशानी होती है।