Champions Trophy Rare incident in SA vs ENG ultra edge for run out नहीं देखा होगा अल्ट्राएज का ऐसा इस्तेमाल, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड मैच की रोचक घटना; VIDEO, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy Rare incident in SA vs ENG ultra edge for run out

नहीं देखा होगा अल्ट्राएज का ऐसा इस्तेमाल, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड मैच की रोचक घटना; VIDEO

  • आमतौर पर अल्ट्राएज का इस्तेमाल यह देखने के लिए होता है कि गेंद ने बल्ले को छुआ है या नहीं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में अल्ट्राएज का ऐसा इस्तेमाल हुआ, जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 March 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
नहीं देखा होगा अल्ट्राएज का ऐसा इस्तेमाल, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड मैच की रोचक घटना; VIDEO

आमतौर पर अल्ट्राएज का इस्तेमाल यह देखने के लिए होता है कि गेंद ने बल्ले को छुआ है या नहीं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में अल्ट्राएज का ऐसा इस्तेमाल हुआ, जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे। यह घटना दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान हुई। मैदान पर हुई इस घटना से इंग्लैंड के फैन्स और उनकी टीम को थोड़ी सी खुशी तो मिली। लेकिन जैसे ही थर्ड अंपायर ने अपना फैसला सुनाया, इंग्लैंड के खिलाड़ियों के चेहरे उतर गए। आइए जानते हैं आखिर क्या था यह वाकया...

यह है पूरा मामला
यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 18वें ओवर दौरान हुई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन गेंद फेंक रहे थे। उस वक्त बैटिंग कर रहे थे हेनरिक क्लासेन और नॉन स्ट्राइक पर रासी वैन डुसेन थे। ओवरटन ने 18वें ओवर की पहली गेंद क्लासेन को फेंकी। क्लासेन ने सामने की तरफ शॉट खेला और गेंद ओवरटन के पैरों के पास से होती हुई नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स में टकरा गई। उस वक्त डुसेन क्रीज से आगे निकल चुके थे। इसके बाद इंग्लैंड के खेमे ने खुशी मनानी शुरू कर दी। वहीं, वैन डुसेन काफी निराश नजर आ रहे थे। इंग्लैंड की अपील पर मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा। इसके बाद अंपायर ने कई बार रिप्ले देखा। आखिर में अंपायर ने अल्ट्राएज तकनीक का सहारा लिया और बल्लेबाज को नॉट आउट घोषित कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर सवाल
हालांकि सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर सवाल भी उठा रहे हैं। उनका कहना है कि इस मामले में अंपायर द्वारा अल्ट्राएज तकनीक का इस्तेमाल करना सही नहीं था। इसके पीछे लॉजिक यह दिया गया है कि जब बल्लेबाज के आउट होने के लिए यह तकनीक यूज की जाती है तो उसका बल्ला विकेटों के पास रहता है। ऐसे में स्टंप में लगा माइक आसानी से गेंद के बल्ले में लगने की आवाज को पकड़ लेता है। लेकिन ओवरटन का पैर जिस वक्त गेंद में लगा वह करीब आधी पिच पर थे। ऐसे में यह संभव नहीं था कि स्टंप माइक उस आवाज को पकड़ पाता। बहरहाल, डुसेन ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए 72 रनों की नाबाद पारी खेली।


मैच में क्या हुआ था
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को चैंपियंस ट्राफी ग्रुप बी में इंग्लैंड को सात विकेट से रौंद कर अपना अभियान शीर्ष पर रहकर समाप्त किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसन (39 रन पर तीन विकेट) और वियान मुल्डर (25 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद रासी वान दर डुनेस (72 नाबाद) और हेनरिक क्लासेन (64) ने शानदार बल्लेबाजी की। इस मुकाबले से पहले ही दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुका है। इंग्लैंड ने 38.2 ओवर के खेल में 179 रन बनाये थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने विजय लक्ष्य 29.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |