चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मुकाबले में लगे पांच शतक, रयान रिकेल्टन ने ठोकी पहली सेंचुरी; डिविलियर्स का रिकॉर्ड टूटा
- साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 103 रन की पारी खेली।

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान शतक लगाया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सिर्फ तीन मैचों में पांचवें खिलाड़ी ने सेंचुरी लगाई है। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रेयान ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 101 गेंद में 100 रन पूरे किए। उनके अलावा टॉम लैथम, विल यंग, शुभमन गिल, तौहीद ह्रदोय भी शतक लगा चुके हैं।
शतक लगाने के बाद रयान रिकेल्टन ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। उन्होंने 106 गेंद में 103 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। इसके साथ ही वनडे में उनके नाम सात मैचों में 291 रन हो गए हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी में अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं।
इस शतकीय पारी के साथ ही रयान रिकेल्टन ने एबी डिविलियर्स का 2013 में बनाया गया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। एबी डिविलियर्स ने 2013 में कार्डिफ में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 70 रन बनाए थे, जोकि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी में बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था। रिकेल्टन चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर हैं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पांचवें दक्षिण अफ़्रीकी हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगाने वाले बैटर
टॉम लैथम (न्यूजीलैंड)
- विल यंग (न्यूजीलैंड)
- तौहीद ह्रदोय (बांग्लादेश)
- शुभमन गिल (भारत)
- रयान रिकेल्टन (दक्षिण अफ्रीका)
चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा शतक
जैक्स कैलिस
हर्शल गिब्स (3 बार)
ग्रीम स्मिथ
हाशिम अमला
रयान रिकेल्टन