ind vs pak Former India spinner harbhajan singh give tips to virat kohli after he suffer against spin अगर आज संन्यास भी ले लेता है...स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष कर रहे कोहली को हरभजन ने दिया ये सुझाव, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs pak Former India spinner harbhajan singh give tips to virat kohli after he suffer against spin

अगर आज संन्यास भी ले लेता है...स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष कर रहे कोहली को हरभजन ने दिया ये सुझाव

  • हरभजन सिंह का मानना है कि विराट कोहली को स्पिनर के खिलाफ फ्री होकर खेला चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया है कि कोहली को स्पिन के खिलाफ कुछ प्लान के साथ आना चाहिए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
अगर आज संन्यास भी ले लेता है...स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष कर रहे कोहली को हरभजन ने दिया ये सुझाव

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से लेग स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। मौजूदा समय में कोहली का स्पिनर के खिलाफ रिकॉर्ड ऐसा है कि उनके क्रीज पर उतरते ही विपक्षी टीमें स्पिनर को गेंद थमा देती हैं। गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी कोहली बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन का शिकार बने। इस बीच हरभजन सिंह ने कोहली को लेग स्पिनर के खिलाफ फ्री होकर खेलने की सलाह दी है।

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 38 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। दुबई में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने स्पिन के खिलाफ 10 डॉट गेंदें खेली। कोहली गिल के साथ पार्टनरशिप के दौरान स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे थे और इस वजह से परेशान थे।

हरभजन सिंह ने इंडिया टूडे से कहा, ''मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि धीमी गति के गेंदबाजों, खासकर लेग स्पिनरों ने उन्हें कुछ हद तक परेशान किया है। उनको लेग स्पिनर के खिलाफ कुछ प्लान के साथ आना होगा। मुझे लगता है जब फॉर्म नहीं होता है, तो यही होता है आप ज्यादा समय लेते हैं। आप पारी को संभलने में ज्यादा समय लेते हैं। विराट कोहली के साथ भी यही हो रहा है। क्रिकेट एक बेहतरीन खेल है। इससे पता चलता है कि आप चाहे कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं, आपकी प्रतिष्ठा मायने नहीं रखती। लेकिन आप वहां जो करते हैं, जो इरादा दिखाते हैं, वह आपको आगे ले जाएगा।"

ये भी पढ़ें:फूट-फूटकर रोते नजर आए फखर जमां, ड्रेसिंग रूम का वीडियो हुआ वायरल

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि वह फंस रहा है क्योंकि वह थोड़ा अधिक समय ले रहा है। मेरा मानना है कि उसे खुद को बैक करने की जरूरत है और कोहली जैसे खेलने की जरूरत है। उसे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। अगर वह आज संन्यास भी ले लेता है, तो भी उसे एक ऐसे दिग्गज के रूप में पहचाना जाएगा जिसने भारत के लिए काफी कुछ किया। मेरा मानना ​​है कि उसे बस अपने खेल का आनंद लेने, अपने दिमाग से अतिरिक्त बोझ को हटाने और खुलकर बल्लेबाजी करने की जरूरत है,"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |