pakistan opener Fakhar Zaman Breaks down in tears in dressing room after ruled out of ICC Champions Trophy watch video चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए फखर जमां फूट-फूटकर रोते नजर आए, ड्रेसिंग रूम का वीडियो हुआ वायरल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pakistan opener Fakhar Zaman Breaks down in tears in dressing room after ruled out of ICC Champions Trophy watch video

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए फखर जमां फूट-फूटकर रोते नजर आए, ड्रेसिंग रूम का वीडियो हुआ वायरल

  • पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां चैंपियंस ट्रॉफी से सिर्फ एक मुकाबला खेलकर बाहर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में फखर काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं और ड्रेसिंग रूम में रोते हुए दिखे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए फखर जमां फूट-फूटकर रोते नजर आए, ड्रेसिंग रूम का वीडियो हुआ वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान टीम के स्टार क्रिकेटर फखर जमां चोटिल हो गए। उनको फील्डिंग करते समय चोट लगी। फखर जमां भारत के खिलाफ दुबई में होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फखर जमां ड्रेसिंग रूम के अंदर काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं और उनके पास शाहीन अफरीदी भी मौजूद हैं।

फखर जमां चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे और 41 गेंद में 24 रन बनाए। हालांकि आउट होकर पवेलियन लौटते समय वह काफी भावुक दिखे और ड्रेसिंग रूम के अंदर पहुंचने पर वह खुद को रोक नहीं सके और रोते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फखर जमां एक बेंच पर सिर नीचे करके बैठे हुए हैं और इमोशनल नजर आ रहे हैं। उनके बगल में तेज गेंदबाजी शाहीन अफरीदी भी मौजूद रहे।

न्यूजीलैंड की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय इस 34 वर्षीय खिलाड़ी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वह पारी के अधिकांश समय मैदान से बाहर रहे। पाकिस्तान की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो जमां पारी की शुरुआत करने के लिए नहीं आए। उनकी जगह सौद शकील को सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभानी पड़ी।

ये भी पढ़ें:कोहली-गिल या राहुल? किसने जीता चैंपियंस ट्रॉफी में पहला बेस्ट फील्डर का मेडल

जमां चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 41 गेंद पर 24 रन बनाए। पाकिस्तान यह मैच 60 रन से हार गया था। इस सलामी बल्लेबाज ने आखिरी बार भारत में 2023 विश्व कप में खेलने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी की थी। वह लंबे समय तक घुटने की चोट से भी जूझते रहे हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |