Duleep Trophy 2024 Fan Breaches Security Touches Ruturaj Gaikwad Feet During india c vs india d match सुरक्षा घेरा तोड़ ऋतुराज गायकवाड़ से मिला फैन, मैदान पर छुए पैर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Duleep Trophy 2024 Fan Breaches Security Touches Ruturaj Gaikwad Feet During india c vs india d match

सुरक्षा घेरा तोड़ ऋतुराज गायकवाड़ से मिला फैन, मैदान पर छुए पैर

  • दलीप ट्रॉफी के दूसरे दिन ऋतुराज गायकवाड़ से मिलने के लिए एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान में घुस गया। इस दौरान उसने गायकवाड़ के पैर भी छुए। मैच के दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 10:57 PM
share Share
Follow Us on
सुरक्षा घेरा तोड़ ऋतुराज गायकवाड़ से मिला फैन, मैदान पर छुए पैर

इंडिया सी और इंडिया डी के बीच खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 मैच के दौरान एक फैन सुरक्षा घेर तोड़ मैदान में घुस गया। ये घटना मैच के दूसरे दिन की है, जब प्रशंसक मैदान में घुसकर ऋतुराज गायकवाड़ से मिलने पहुंचा और खिलाड़ी के पैर भी छुए। अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ इंडिया सी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। दलीप ट्रॉफी आम तौर पर क्षेत्रीय टीमों के बीच होती है, लेकिन इस बार इसका प्रारूप अलग है और इसमें चार टीमें बनाई गई हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कई सितारे हिस्सा ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में ऋतुराज गायकवाड़ ने फैंन के साथ हाथ मिलाया और उसके साथ अच्छे से पेश आए। इंडिया डी के गेंदबाजों ने चार दिवसीय दलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच में शुक्रवार को हर्षित राणा की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंडिया सी को पहली पारी में 168 के मामूली स्कोर पर समेट दिया। इंडिया सी को पहली पारी के आधार पर मात्र चार रनों की बढ़त मिली। इंडिया डी ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 206 रन बना लिए है।

आज दूसरे दिन इंडिया सी ने अपनी पहली पारी में बाबा इन्द्रजीत (72) के अर्द्वशतक की मदद से 168 रन बनाये। इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 34 रनों का योगदान दिया एवं टीम को स्कोर 168 रनों तक पहुंचाया। इसके अलावा कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सके। छह बल्लेबाज को दहाई अंक में भी नहीं पहुंच पाए जबकि हिमांशु चौहान शून्य पर नाबाद रहे।

इंडिया सी के गेंदबाज हर्षित राणा ने 13 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा अक्षर पटेल , सारांश जैन को दो-दो विकेट मिले जबकि अर्शदीप सिंह एवं आदित्य ठाकरे को एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद इंडिया डी ने अपनी दूसरी पारी में संभलकर खेलते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (54) एवं देवदत्त पड़िक्कल (56) के अर्द्वशतकों एवं रिकी भुई के 44 रनों की बदौलत आठ विकेट पर 206 रन बना लिए है। खेल समाप्ति के समय अक्षर पटेल 11 रन एवं हर्षित राणा शून्य पर खेल रहे थे।

 

ये भी पढ़ें:राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने राहुल द्रविड़, 9 साल बाद हुई वापसी

इससे पहले गुरुवार को इंडिया सी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही ठहराते हुए इंडिया डी के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। अंशुल कंबोज ने चार रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे को वापस पैवेलियन भेज दिया। तायडे ने चार रन बनाए थे।

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंडिया सी ने पहले दिन इंडिया डी को 164 रनों के मामूली स्कोर पर समेट दिया। इंडिया डी की ओर से अक्षर पटेल ने (86) रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

 

ये भी पढ़ें:जोश इंग्लिस का बड़ा कारनामा, AUS के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

इसके बाद 23 रनों के स्कोर पर इंडिया सी तीन विकेट और गिर गए। केवल अक्षर पटेल ही संघर्ष कर पाए और उन्होंने अपनी 86 रनों की जुझारू पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पांच बल्लेबाज तो दहाई संख्या तक नहीं पहुंच पाए। इंडिया सी की ओर से विजयकुमार वैशाख ने घातक गेंदबाजी करते हुए 12 ओवर में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अंशुल कंबोज एवं हिमांशु चौहान को दो-दो विकेट मिले तथा मानव सुथर तथा रितिक शौकीन ने एक-एक विकेट लिया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |