'मोहम्मद सिराज को ड्रॉप करो',सुनील गावस्कर लाइव मैच में भड़के; गेंदबाज को जमकर लगाई लताड़
- सुनील गावस्कर का मानना है कि मोहम्मद सिराज को ये बताने की जरूरत है कि उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद टीम कर रही है, वह नहीं कर पा रहे हैं और इस वजह से उन्हें टीम से बाहर किया जा रहा है।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन की वजह से सवालों के घेरे में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने सात पारियों में 13 विकेट लिए हैं लेकिन जरूरत के समय वह विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में असफल रहे हैं, जिससे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर ज्यादा दबाव पड़ रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर सिराज के प्रदर्शन से निराश हैं और चाहते हैं कि टीम मैनेजमेंट उन्हें बताया कि उन्हें अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण टीम से ड्रॉप किया जा रहा है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में 14 विकेट लिए हैं। लेकिन ज्यादातर समय बल्लेबाज उनके खिलाफ आसानी से रन बटोर रहे हैं और नई गेंद से भी वह कमाल नहीं दिखा सके हैं। सिराज अपने पिछले दौरे के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके हैं और लगातार संघर्ष करते हुए दिखे हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है और लगातार चौथे मैच में खेलने का मौका दिया है।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''मुझे लगता है सिराज को शायद ब्रेक की जरूरत है। मैं ये नहीं कह रहा हूं ब्रेक दो, उसे ये बताने की जरूरत है कि उसे अच्छा प्रदर्शन ना करने की वजह से टीम से बाहर किया जा रहा है। ऐसी स्थिति होनी चाहिए जहां आप गोलमोल बातें न कर सकें। आपको सीधे तौर पर कहना होगा कि ‘देखिए, आपका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और इसलिए आपको हटाया जा रहा है’। जब आप आराम की बातें करते हैं, तो खिलाड़ियों की सोच अलग रहती है, उनको लगता है कि उन्हें अपने गेम को सुधारने की जरूरत नहीं है।''
उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन मुझे लगता है सिराज को ये बताने की जरूरत है देखिए आप मददगार पिचों पर भी उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, जितनी हम आपसे उम्मीद करते हैं। यह ऐसी बात है, जिसे बताने की जरूरत है। अगर आपको दो बदलाव करने हैं तो प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को बुमराह को सपोर्ट करने दो।''