Gautam Gambhir to address the pre departure press meet before Team India departure ahead of bgt series ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कप्तान रोहित नहीं रहेंगे मौजूद, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir to address the pre departure press meet before Team India departure ahead of bgt series

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कप्तान रोहित नहीं रहेंगे मौजूद

  • भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर सोमवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हालांकि रोहित वहां मौजूद नहीं रहेंगे। भारतीय टीम 10 और 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 08:03 PM
share Share
Follow Us on
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कप्तान रोहित नहीं रहेंगे मौजूद

भारतीय टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दो ग्रुप में रवाना होने वाली है। सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत करेंगे। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा इसका हिस्सा नहीं होंगे, जिसके कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद रोहित पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। क्योंकि आमतौर पर बड़े दौरे से पहले कोच और कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा होते हैं और कप्तान का प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना होना इस बात की ओर इशारा कर रहा है।

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर सुबह नौ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान गंभीर से काफी कड़े सवाल पूछे जा सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी रणनीतियों के बारे में जानने को मिलेगा। भारतीय दल 10 और 11 नवंबर को दो अलग-अलग ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ में पहले टेस्ट मैच से होगी।

ये भी पढ़ें:राउफ ने मैक्सवेल का तीन बार किया शिकार, PAK के खिलाफ बल्ले में लगी जंग

इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एडिलेड ओवल में 6 से 10 दिसंबर पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगी। तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा में होगा, इसके बाद 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |