CSK हारी 8 में से 6 मैच, अब कैसे करेगी IPL 2025 प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई? जानिए समीकरण
- चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK 8 में से 6 मैच हार चुकी है। इसके बाद क्या टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई है? इसका जवाब है- नहीं, क्योंकि अभी भी अपने दम पर चेन्नई IPL 2025 प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई कर सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK को रविवार को IPL 2025 की छठी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई की बैंड बजा दी। मुंबई ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों के दम पर 177 रनों का लक्ष्य 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। मुंबई की ये लगातार तीसरी जीत इस सीजन है और कुल चार मैच एमआई ने जीते हैं, जबकि चेन्नई 8 में से 6 मुकाबले गंवा चुकी है। ऐसे में सवाल ये है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन के प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई कैसे करेगी? उसके बारे में सभी समीकरण जान लीजिए।
CSK इस साल आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानी दसवें स्थान पर है। टीम 8 में से 2 मैच जीती है, जबकि 6 मुकाबले हारी है। छठा मैच हारने के साथ ही टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने के रास्ते में अड़चन आ गई है। हालांकि, टीम अभी भी क्वॉलिफिकेशन की रेस में है, लेकिन अब CSK ज्यादा से ज्यादा 16 अंक तक ही पहुंच सकती है, लेकिन यह तब होगा, जब वह अपने बाकी बचे छह मैचों को लगातार जीते। ये असंभव तो नहीं है, लेकिन मौजूदा परफॉर्मेंस को देखते हुए संभव भी नहीं लगता।
उधर, पांच टीमें पहले ही 10-10 अंक प्राप्त कर चुकी हैं और उन्हें कम से कम 6-6 मैच और खेलने हैं, इसलिए 16 अंक प्राप्त करने के बाद भी CSK के प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी नहीं होगी, लेकिन एक बात जरूर है कि अगर चेन्नई बाकी के 6 मैचों में जीत दर्ज कर लेती है तो निश्चित रूप से एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम प्रतिस्पर्धा में जीवित रहेगी। इसके बाद अन्य टीमों के परिणामों पर भी सीएसके को निर्भर रहना होगा और नेट रन रेट का भी ख्याल रखना होगा, तभी टीम को टॉप 4 में जगह मिलेगी।