ICC ODI Rankings Azmatullah Omarzai becomes No 1 ODI all rounder Virat Kohli Rises to Fourth Shami at 11th Axar gain big ICC ODI Rankings: उमरजई बने नंबर-1 ऑलराउंडर, कोहली ने रोहित को पछाड़ा; शमी और अक्षर की आई मौज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC ODI Rankings Azmatullah Omarzai becomes No 1 ODI all rounder Virat Kohli Rises to Fourth Shami at 11th Axar gain big

ICC ODI Rankings: उमरजई बने नंबर-1 ऑलराउंडर, कोहली ने रोहित को पछाड़ा; शमी और अक्षर की आई मौज

  • Latest ICC ODI Rankings: अजमतुल्लाह उमरजई नंबर-1 वनडे ऑलराउंडर बन गए हैं। विराट कोहली और मोहम्मद को भी फायदा हुआ है। अक्षर पटेल ने लंबी छलांग लगाई है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
ICC ODI Rankings: उमरजई बने नंबर-1 ऑलराउंडर, कोहली ने रोहित को पछाड़ा; शमी और अक्षर की आई मौज

Latest ICC ODI Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को वनडे प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी कै है। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई नंबर-1 वनडे ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने हमवतन मोहम्मद नबी को दूसरे नंबर पर खिसका दिया है। उमरजई के खाते में फिलहाल 296 रेटिंग अंक हैं। यह उनके करियर के सर्वोच्च रेटिंग अंक हैं। उन्होंने दो स्थान का फायदा होने के बाद नबी से गद्दी छीनी। नबी के 292 अंक हैं। उमरजई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेने के अलावा 41 रनों की पारी खेली थी। अफगानिस्तान से हारने के कारण इंग्लैंड का टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर बंध गया। उमरजई ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्द 67 रन बनाए थे लेकिन मैच बारिश में धुल गया।

वहीं, भारत के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की मौज आ गई। वह 17 स्थान की छलांग लगाकर 13वें पर पहुंच गए हैं। उन्होंने करियर के सर्वोच्च 194 रेटिंग अंक हासिल किए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 और ऑस्ट्रेलिया के सामने 27 रन रन बनाए थे। उन्होंने एक-एक विकेट भी निकाला था। बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 747 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल में 98 गेंदों में 84 रनों की अहम पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। कप्तान रोहित शर्मा (745) को दो स्थान का नुकसान हुआ है। रोहित टूर्नामेंट में अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। ओपनर शुभमन गिल (791) शीर्ष पर बरकरार हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम (770) दूसरे स्थान पर हैं। टॉप-10 में तीन भारतीय बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में 'रनों के राजा' बनेंगे कोहली, अब गेल के रिकॉर्ड की खैर नहीं

गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी (609) को तीन स्थान का लाभ मिला है। वह अब 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराने के बाद फाइनल में एंट्री की है। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी (649) तीन स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी लीग मैच में पांच विकेट हॉल लिया था। श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्षणा (680) नंबर वन गेंदबाज हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (660) दूसरे पायदान पर हैं। स्पिन कुलदीप यादव (637) टॉप-10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। वह छठे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (640) पांचवें नंबर पर काबिज हैं।