दुनिया मजाक उड़ाती है, अक्षर-जडेजा से तुलना पर ऐसा क्यों बोला पाकिस्तानी क्रिकेटर
- चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। अब पाकिस्तान के ही खिलाड़ी अपने क्रिकेटरोंका मजाक उड़ा रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम का बयान आया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। अब पाकिस्तान के ही खिलाड़ी अपने क्रिकेटरोंका मजाक उड़ा रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम का बयान आया है। सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है। इसमें इमाद वसीम कह रहे हैं कि खुशदिल शाह और सलमान अली आगा की तुलना रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल से न करें। इस पर लोग हंसते हैं। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भारत के लिए अहम भूमिका निभाई थी। इन दोनों ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाई। वहीं, पाकिस्तानी टीम मेजबान होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी में अपना असर नहीं छोड़ सकी।
अक्षर-जडेजा के आंकड़े देखिए
इमाद ने पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट से कहा है कि जब भी आप किसी को प्रेस कांफ्रेंस में भेजा करें तो उनको कुछ बताकर भेजा करें। इमाद ने आगे कहाकि मैं किसी को क्रिटिसाइज नहीं कर रहा हूं। सभी मेरे ही देश के ही खिलाड़ी हैं। लेकिन हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस में मैंने किसी को कहते सुना कि खुशदिल और सलमान अली भी रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर हैं। वह पूछते हैं कि इस बात कोई मतलब है? इमाद ने कहाकि आंकड़े देखिए फिर बात कीजिए। मैं भी एक लेफ्ट आर्म स्पिनर हूं। मैं जानता हूं कि वो दोनों क्या हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट को ठीक करने की जरूरत
पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहाकि अक्षर और जडेजा प्रॉपर गेंदबाज हैं। ऐसे में आपको ऐसी चीजें नहीं कहनी चाहिए कि आगे दुनिया में मजाक बने। इमाद ने आगे कहाकि पाकिस्तानी क्रिकेट में बहुत सी चीजें हैं जिन्हें ठीक करने की जरूरत है। इन चीजों पर जल्द से जल्द काम करना होगा। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया था। वह अपने दो मैच हार गया और एक मैच बारिश के चलते धुल गया।