IPL 2025 Axar Patel has been announcement new captain for Delhi Capitals दिल्ली कैपिटल्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, अक्षर पटेल को सौंपी कमान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Axar Patel has been announcement new captain for Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, अक्षर पटेल को सौंपी कमान

  • दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 March 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली कैपिटल्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, अक्षर पटेल को सौंपी कमान

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास वीडियो जारी कर इस बारे में जानकारी दी। इस साल दिल्ली की कप्तानी के लिए अक्षर पटेल के साथ केएल राहुल भी रेस में थे। जब केएल को दिल्ली ने ऑक्शन में खरीदा तो सभी को लग रहा था कि उन्हें की कप्तानी सौंपी जाएगी। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल पर भरोसा दिखाया है। बता दें कि पिछले सीजन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली थी। लेकिन मेगा ऑक्शन में पंत को लखनऊ ने खरीद लिया और कप्तान भी बना दिया।

दिल्ली ने किया था रिटेन
अक्षर पटेल 2019 से दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। पिछले साल नवंबर में मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली टीम मैनेजमेंट ने उन्हें 16.50 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। अक्षर पटेल दिल्ली के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने छह सीजन में टीम के लिए कुल 82 मैच खेले हैं। पिछले सीजन में उन्होंने करीब 30 के औसत से 235 रन बनाए थे और 7.65 की इकॉनमी से 11 विकेट भी लिए थे। ऋषभ पंत को जब स्लो ओवर रेट के लिए प्रतिबंधित किया गया था तब अक्षर ने एक मैच में दिल्ली की कप्तानी भी की थी। हालांकि यह मैच दिल्ली की टीम हार गई थी।

कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं
वैसे देखा जाए तो अक्षर के पास कप्तानी का अनुभव बहुत ज्यादा नहीं है। उन्हें इसी साल जनवरी में टी20 के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया। 31 साल के अक्षर ने अपनी स्टेट टीम गुजरात की एक्रॉस फॉर्मेट 23 मैचों में कप्तानी की है। हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी वह अपनी टीम के कप्तान थे। अक्षर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिलने पर कहाकि मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है। मैं टीम मालिकों और सपोर्ट स्टाफ का आभारी हूं कि उन्होंने मुझमें इतना भरोसा दिखाया। इस ऑलराउंडर ने कहाकि कैपिटल्स में रहते हुए एक क्रिकेटर और इंसान के रूप में मैं डेवलप हुआ हूं। अब मैं इस टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हूं।

ये भी पढ़ें:द्रविड़-सैमसन की जोड़ी करेगी कमाल? IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कितनी उम्मीद

ड्रेसिंग रूम में अनुभव की भरमार
अगर बात करें दिल्ली कैपिटल्स के ड्रेसिंग रूम की तो यहां पर अनुभव की भरमार हैं। दिल्ली के खेमे में केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास कप्तानी का काफी ज्यादा अनुभव है। इसके अलावा उनके पास मिचेल स्टार्क जैसा गेंदबाज भी है। बता दें कि अक्षर पटेल भारत के लिए दो-दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने में बड़ी भूमिका निभाकर आ रहे हैं। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा रोल प्ले किया। इससे पहले टी20 वर्ल्डकप में भी वह यही कारनामा कर चुके हैं।