Rohit Sharma now 1st player to Score 500 Plus IPL runs against an Opponent at a Venue कोहली-धोनी नहीं…रोहित शर्मा ने किया कमाल, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma now 1st player to Score 500 Plus IPL runs against an Opponent at a Venue

कोहली-धोनी नहीं…रोहित शर्मा ने किया कमाल, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा का बल्ला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खूब चलता है, जब बात वानखेड़े स्टेडियम में इन दोनों टीमों के मुकाबले की हो तो हिटमैन आग उगलते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
कोहली-धोनी नहीं…रोहित शर्मा ने किया कमाल, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में अपने रंग में दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस सीजन अभी तक खेले 7 मैचों में उनके बल्ले से 26.33 की औसत से मात्र 158 रन ही निकले हैं। हालांकि जब बड़ी टीम उनके सामने होती है तो रोहित रन बनाने का मौका नहीं छोड़ते। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में उन्होंने 76 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है। वह एक वेन्यू पर किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, इस लिस्ट में विराट कोहली, एमएस धोनी और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज उनके पीछे हैं।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में आज LSG-DC में 12 अंक पाने की लड़ाई, कैसा रहेगा पिच का मिजाज? जानिए

रोहित शर्मा का बल्ला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खूब चलता है, जब बात वानखेड़े स्टेडियम में इन दोनों टीमों के मुकाबले की हो तो हिटमैन आग उगलते हैं। आईपीएल के इतिहास में जब-जब मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से वानखेड़े में हुई है रोहित शर्मा ने खूब रन बनाए हैं। पिछले मुकाबले में 76 रनों की पारी के साथ रोहित शर्मा अपने होमग्राउंड पर चेन्नई के खिलाफ 500 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे। वह ऐसा करने वाले आईपीएल के इतिहास में पहले बल्लेबाज बने हैं।

ये भी पढ़ें:टीमी में ही कमी या ईडन गार्डंस की पिच? KKR मेंटॉर ब्रावो ने बताया हार का कारण

लिस्ट में विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में 483 रन बनाए हैं। 27 अप्रैल को आरसीबी का मैच दिल्ली कैपिटल्स से ही है, अब देखना होगा कि क्या विराट कोहली रोहित शर्मा के इस क्लब में शामिल हो पाते हैं या नहीं।

एक वेन्यू पर किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा IPL रन

522 - रोहित शर्मा v CSK, वानखेड़े में*

483 - विराट कोहली v DC, अरुण जेटली स्टेडियम में

449 - क्रिस गेल v PBKS, चिन्नास्वामी में

442 - विराट कोहली v PBKS, चिन्नास्वामी में

438 - एमएस धोनी v RCB, चिन्नास्वामी में

437 - विराट कोहली v KKR, चिन्नास्वामी में

431 - रोहित शर्मा v KKR, ईडन गार्डन्स में