Michael Slater the ex cricketer and now commentator sentenced 4 year jail in domestic violence case ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे माइकल स्लेटर को 4 साल जेल की सजा, शराब के नशे में महिला के साथ बार-बार की थी हिंसा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Michael Slater the ex cricketer and now commentator sentenced 4 year jail in domestic violence case

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे माइकल स्लेटर को 4 साल जेल की सजा, शराब के नशे में महिला के साथ बार-बार की थी हिंसा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर माइकल स्लेटर को वहां की एक अदालत ने 4 साल जेल की सजा सुनाई है। उन्हें घरेलू हिंसा समेत कई मामलों में दोषी पाया गया है। हालांकि, स्लेटर को अभी जेल नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि वह एक साल से अधिक की सजा पहले ही भुगत चुके हैं। इस वजह से उनकी सजा आंशिक रूप से निलंबित कर दी गई है।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाTue, 22 April 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे माइकल स्लेटर को 4 साल जेल की सजा, शराब के नशे में महिला के साथ बार-बार की थी हिंसा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा समेत कई मामलों में चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है। हालांकि, एक साल से अधिक की सजा भुगत चुके होने के कारण उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा।

एबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार जेल में रहने के कारण उनकी सजा आंशिक रूप से निलंबित कर दी गई है ।

55 वर्ष के स्लेटर पर घरेलू हिंसा, अवैध रूप से पीछा करने या धमकाने, रात में घर में घुसने, सामान्य हमला, शारीरिक क्षति पहुंचाने के लिए हमला और गला घोंटने या दम घुटने सहित एक दर्जन से अधिक अपराधों के आरोप लगाए गए हैं।

अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि शराब के नशे में वह बार-बार अपराध दोहरा रहा था जिससे उसका व्यवहार और भी अनिश्चित हो गया।

रिपोर्ट में कहा गया , ‘अदालत ने सुना कि स्लेटर ने खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी क्योंकि उसने पीड़िता को उत्पीड़न की रिपोर्ट न करने की चेतावनी दी थी और वह स्लेटर के व्यवहार से बेहद भयभीत महसूस कर रही थी।’

पीड़िता की पहचान रिपोर्ट में नहीं बताई गई है लेकिन कहा गया है कि वह क्वींसलैंड के नूसा इलाके की थी और 2023 से यह सब सहन कर रही थी।

आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 1993 से 2003 के बीच 74 टेस्ट और 42 वनडे खेले हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, KKR vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |