इरफान पठान की नजर में ये दो खिलाड़ी देंगे भारत को टेंशन, रोहित को बनाना होगा प्लान
- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने कहा है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम को मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी के खिलाफ बेहतर प्लान के साथ उतरना होगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपिंयस ट्रॉफी का फाइनल रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को परेशान किया है। लेकिन रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इस बार कीवी टीम को हर हाल में मात देने के इरादे से उतरेगी। आईसीसी नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड की टीम ने 3-1 की बढ़त बना रखी है। वहीं इरफान पठान ने कहा कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी के खिलाफ बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा।
इरफान पठान ने ट्वीट करके लिखा, ''भारत को दो प्रमुख गेंदबाजों मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को सावधानी से हैंडल करना होगा। अगर वे उन्हें अच्छे से खेल लेते हैं, तो आधी बैटल वो पहले ही जीत लेंगे। बल्लेबाजी की तरफ देखें तो केन विलियमसन के अलावा मुझे टॉम लैथ के खिलाफ प्लान में दिलचस्पी है।''
भारतीय टीम ने अपने सारे मैच दुबई में खेले और सभी जीतकर फाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। न्यूजीलैंड टीम ग्रुप ए में भारत के बाद दूसरे स्थान पर रही थी जिसे भारत ने लीग चरण में हराया था। न्यूजीलैंड ने लाहौर में सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात दी।
शास्त्री ने कहा कि प्लेयर ऑफ द मैच कोई हरफनमौला होगा। उन्होंने कहा, ''भारत की ओर से अक्षर पटेल या रविंद्र जडेजा और न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स हो सकता है।''