रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल, महंगे रहे रविंद्र जडेजा पर जताया भरोसा
- गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही है। उन्होंने जडेजा के चयन का भी बचाव किया है, रविंद्र को कोई विकेट नहीं मिला और महंगे रहे।

भारतीय तेज गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने कप्तान रोहित शर्मा के तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव किया है। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 405 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली हैं। गेंदबाजी कोच का मानना है कि शुरुआत में एक या दो विकेट जल्दी गिरते तो गेंदबाजी करने का फैसला पूरी तरह से सही काम करता।
भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने कहा, ''सतह को देखकर मुझे लगा कि अगर हम गेंद को सही जगह डाले तो हम विकेट ले सकते हैं। खेल के दौरान ज्यादातर समय रन रेट को कंट्रोल करना और धैर्य बनाए रखना जरूरी था। अगर हम पहले एक या दो विकेट ले पाते तो पहले गेंदबाजी करना सही रहता।"
रविंद्र जडेजा ने तीसरे मैच में अश्विन को रिप्लेस किया है। हालांकि वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने 16 ओवर में 76 रन दिए हैं। मोर्न मोर्कल ने जडेजा को लेकर कहा, ''जडेजा को मैच से पहले ज्यादा गेम टाइम नहीं मिला लेकिन उन्होंने टेस्ट में काफी विकेट लिए हैं। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमने महसूस किया कि हम रोहित के साथ बैठकर कुछ अलग करने के लिए बाएं हाथ के विकल्प को लाना चाहते थे। जड्डू एक ऐसा खिलाड़ी है जो बल्ले से भी हमें बहुत कुछ दे सकता है, दुर्भाग्य से, आज अगर आप जानते हैं कि स्पिनर के रूप में उसका दिन नहीं था। लेकिन, हां, मेरे लिए जड्डू एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और आप जानते हैं कि वह काम करेगा।''