IND vs AUS Highlights Day 2: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन हेड-स्मिथ का कहर, AUS 405/7; बुमराह ने पंजा खोल बचाई लाज India vs Australia Live Score 3rd Test Day 2 IND vs AUS Live Cricket Score Today 15th DEC BGT 2024 Gabba in Hindi - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटIND vs AUS Highlights Day 2: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन हेड-स्मिथ का कहर, AUS 405/7; बुमराह ने पंजा खोल बचाई लाज

IND vs AUS Highlights Day 2: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन हेड-स्मिथ का कहर, AUS 405/7; बुमराह ने पंजा खोल बचाई लाज

India vs Australia Highlights 3rd Test Day 2: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया का नाम रहा। हेड-स्मिथ के शतक के दम पर कंगारुओं का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन हो गया है।

IND vs AUS Highlights Day 2: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन हेड-स्मिथ का कहर, AUS 405/7; बुमराह ने पंजा खोल बचाई लाज

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ

Lokesh Khera| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Sun, 15 Dec 2024 01:35 PM
हमें फॉलो करें

India vs Australia Highlights 3rd Test Day 2: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों के दम पर कंगारुओं ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। क्रीज पर ऐलेक्स कैरी के साथ मिचेल स्टार्क मौजूद हैं। भारत के लिए पंजा खोल जसप्रीत बुमराह थोड़ी बहुत लाज बचाने में कामयाब रहे। भारत ने पहले सेशन की तो शुरुआत शानदार की थी। 76 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, मगर इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने ऐसे पैर जमाए की भारत दूसरे सेशन में भी उन्हें आउट नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन में बिना विकेट खोए 130 रन बनाए। इसके बाद आखरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने और ताबड़तोड़ बैटिंग कर 171 रन जोड़े। जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी को 1-1 सफलताएं मिली।

AUS 405/7

15 Dec 2024, 01:27:52 PM IST

India vs Australia Live Score- दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म

India vs Australia Live Score- गाबा टेस्ट के दूसरे दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बोर्ड पर लगाए। क्रीज पर ऐलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क 7 रन बनाकर मौजूद हैं।

15 Dec 2024, 01:15:34 PM IST

India vs Australia Live Score- ऑस्ट्रेलिया के 400 रन पूरे

India vs Australia Live Score- साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार पारी में 400 रन का आंकड़ा छूआ है। ऐलेक्स कैरी अर्धशतक के करीब है। भारत दिन का खेल खत्म होते-होते एक दो विकेट और हासिल करना चाहेगा।

15 Dec 2024, 01:08:11 PM IST

India vs Australia Live Score- पैट कमिंस लौटे पवेलियन, सिराज ने किया शिकार

India vs Australia Live Score- मोहम्मद सिराज को आखिरकार पारी की पहली सफलता पैट कमिंस के रूप में मिली जो 20 के निजी स्कोर पर कॉट बिहाइंड आउट हुए।

15 Dec 2024, 01:01:17 PM IST

India vs Australia Live Score- कमिंस कैरी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

India vs Australia Live Score- हेड और स्मित के बाद पैट कमिंस और ऐलेक्स कैरी की जोड़ी क्रीज पर जमा चुकी है। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। उम्मीद थी कि आज ही भारत की बैटिंग आ जाएगी, मगर अब ऐसा होता दिख नहीं रहा है।

15 Dec 2024, 12:40:08 PM IST

India vs Australia Live Score- गाबा टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ हेड का रिकॉर्ड

India vs Australia Live Score- ट्रेविस हेड बनाम प्रत्येक गेंदबाज (गलत शॉट%)

बुमराह: 34 गेंदों पर 33 रन (20.5%)

डीप: 27 गेंदों पर 19 रन (14.8%)

जडेजा: 55 गेंदों पर 44 रन (14.5%)

रेड्डी: 21 गेंदों पर 22 रन (13.6%)

सिराज: 23 गेंदों पर 34 रन (8.6%)

15 Dec 2024, 12:11:42 PM IST

India vs Australia Live Score- बुमराह ने किया हेड का शिकार

India vs Australia Live Score- 87वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड को आउट कर भारत की वापसी की उम्मीद जगा दी है। हेड 152 रन बनाए।

15 Dec 2024, 12:05:55 PM IST

India vs Australia Live Score- भारत के खिलाफ दूसरा सबसे तेज 150 रन

India vs Australia Live Score- हेड का भारत के खिलाफ यह टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए दूसरा सबसे तेज 150 रन है। डेविड वॉर्नर ने 128 गेंदों के साथ लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने ये कारनामा 2012 में किया था।

15 Dec 2024, 12:00:17 PM IST

India vs Australia Live Score- हेड के 150 रन पूरे

India vs Australia Live Score- ट्रेविस हेड ने 157 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं। बैक टू बैक हेड की यह भारत के खिलाफ बड़ी शतकीय पारी है।

15 Dec 2024, 11:52:34 AM IST

India vs Australia Live Score- बुमराह ने किया स्मिथ का शिकार

India vs Australia Live Score- 83वें ओवर में आखिरकार जसप्रीत बुमराह ही इस साझेदारी को तोड़ने में कामयाब रहे। स्टीव स्मिथ को उन्होंने स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। स्मिथ 101 रन बनाकर लौटे पवेलियन। अब ट्रेविस हेड का साथ देने मिचेल मार्श आए हैं।

15 Dec 2024, 11:41:23 AM IST

India vs Australia Live Score- स्मिथ ने जड़ा शतक

India vs Australia Live Score- पहले दो मैच में फेल हुए स्टीव स्मिथ ने गाबा में अपने करियर का 33वां शतक जड़ा। स्मिथ अब टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रिकी पोंटिंग 41 शतक के साथ टॉप पर हैं।

15 Dec 2024, 11:32:15 AM IST

India vs Australia Live Score: भारत ने ली दूसरी नई गेंद

India vs Australia Live Score: 80 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 297 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। हेड 135 तो स्मिथ 95 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने दूसरी नई गेंद ले ली है। अब शायद भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ पाए।

15 Dec 2024, 11:24:15 AM IST

India vs Australia Live Score- स्मिथ पहुंचे नर्वस 90 में

India vs Australia Live Score- तीसरे सेशन में तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कहर बरपाया हुआ है। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ काफी तेजी से रन बना रहे हैं। स्मिथ 91 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। नई गेंद आने में 2 ओवर है, स्मिथ इन्हीं 12 गेंदों में शतक पूरा करना चाहेंगे। हेड 132 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

15 Dec 2024, 11:04:47 AM IST

India vs Australia Live Score- तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

India vs Australia Live Score- टी ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया पहले तीन ओवर में 27 रन बटोर चुका है। हेड 120 तो स्मिथ 74 रन पर बैटिंग कर रहे हैं। दोनों के बीच 186 रनों की साझेदारी हो गई है।

15 Dec 2024, 10:34:24 AM IST

India vs Australia Live Score- टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का कहर

दूसरे दिन टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने कहर बरपाया। दोनों ने विकेट नहीं गिरने दिया और 4.81 रन प्रति ओवर के हिसाब से बल्लेबाजी की। ट्रैविस हेड शतक पूरा कर चुके हैं। स्कोर 3 विकेट पर 234 रन है। यहां से भारत की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

15 Dec 2024, 10:28:31 AM IST

India vs Australia Live Score- ट्रैविस हेड का शतक

ट्रैविस हेड ने अपना 9वां शतक टेस्ट क्रिकेट में जड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ ये तीसरा शतक उनका है। उन्होंने 115 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया।

15 Dec 2024, 10:19:52 AM IST

India vs Australia Live Score- ट्रैविस हेड शतक के करीब

ट्रैविस हेड शतक के करीब पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में दूसरे दिन का टी ब्रेक होना है। वे चाहेंगे के शतक के साथ पवेलियन नाबाद लौटें। वे 98 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

15 Dec 2024, 10:06:24 AM IST

India vs Australia Live Score- ऑस्ट्रेलिया 200 के पार

ऑस्ट्रेलिया ने 65वें ओवर में 200 रनों का आंकड़ा पार किया। विकेट अभी 3 ही गिरे हैं। पिच में किसी तरह की मदद नहीं है। ऐसे में इस टेस्ट मैच का नतीजा भारत की पहली पारी पर निर्भर करेगा कि क्या होता है।

15 Dec 2024, 09:58:25 AM IST

India vs Australia Live Score- स्मिथ ने भी ठोकी फिफ्टी

स्टीव स्मिथ ने साल 2024 का दूसरा अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 128 गेंदों में 4 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली।

15 Dec 2024, 09:52:25 AM IST

India vs Australia Live Score- शतकीय साझेदारी

इंडिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार शतकीय साझेदारी हुई है। स्टीव स्मिथ के साथ ट्रैविस हेड ने ये काम किया है। स्मिथ अर्धशतक के करीब हैं, जबकि हेड अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।

15 Dec 2024, 09:47:22 AM IST

India vs Australia Live Score- हेड बने हेडक

इंडिया के लिए फिर से ट्रैविस हेड सिरदर्द बन चुके हैं। वे आसानी से भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं और तेज गति से रन बना रहे हैं।

15 Dec 2024, 09:27:57 AM IST

India vs Australia Live Score- ट्रेविस हेड का अर्धशतक

India vs Australia Live Score- हेड ने भारत के खिलाफ एक और शानदार अर्धशतक जड़ दिया है, इस बार उन्होंने 71 गेंदों का समय लिया। स्मिथ के साथ उनकी साझेदारी 100 रन की भी होने वाली है।

15 Dec 2024, 09:21:51 AM IST

India vs Australia Live Score- स्मिथ पूरी लय में

India vs Australia Live Score- स्टीव स्मिथ पूरी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। आज वह अपने पुराने अंदाज में खेल रहे हैं। वह 106 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 42 रन बना चुके हैं।

15 Dec 2024, 08:59:47 AM IST

India vs Australia Live Score- हेड-स्मिथ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

India vs Australia Live Score- चौथे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने 50 से अधिक रन जोड़ लिए हैं। स्मिथ 31 तो हेड 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हेड एक बार फिर भारत के लिए सिरदर्द बन रहे हैं।

15 Dec 2024, 08:58:13 AM IST

India vs Australia Live Score- जडेजा अटैक पर

India vs Australia Live Score- रविंद्र जडेजा को 49वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने बॉल थमाई है, वह पहली बार इस मैच में अटैक पर आए हैं। भारत को चौथे विकेट की तलाश है। क्या जडेजा ये काम कर पाएंगे?

15 Dec 2024, 08:36:46 AM IST

India vs Australia Live Score- दूसरे सेशन का खेल हुआ शुरू

India vs Australia Live Score- 40 मिनट के लंच ब्रेक के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की जोड़ी क्रीज पर है। जसप्रीत बुमराह पहला ओवर डालेंगे।

15 Dec 2024, 07:56:52 AM IST

India vs Australia Live Score- लंच का ऐलान

India vs Australia Live Score- गाबा टेस्ट के दूसरे दिन के लंच का ऐलान हो गया है। इस सेशन में टीम इंडिया ने 76 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए। पहला दिन बारिश से धुलने के बाद भारत की यह अच्छी शुरुआत है।

15 Dec 2024, 07:51:10 AM IST

India vs Australia Live Score- ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

India vs Australia Live Score- जसप्रीत बुमराह के 42वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हुए। क्रीज पर स्टीव स्मिथ के साथ ट्रेविस हेड मौजूद हैं। भारत को लंच से पहले चौथे विकेट की तलाश है।

15 Dec 2024, 07:26:52 AM IST

India vs Australia Live Score- बुमराह आए अटैक पर

India vs Australia Live Score- नीतीश रेड्डी के एंड से ही जसप्रीत बुमराह अटैक पर वापस आए हैं। दिन के पहले सेशन में उन्होंने 5 में से 3 ओवर मेडन डाले और मात्र 4 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए।

15 Dec 2024, 07:22:36 AM IST

India vs Australia Live Score- सिराज ने छोड़ा मैदान

India vs Australia Live Score- 37वां ओवर डाल रहे मोहम्मद सिराज ने दो गेंदों के बाद ही मैदान छोड़ दिया है। उनके घुटने या हैमस्ट्रिंग में चोट आई है या निगल्स भी हो सकते हैं। फिजियो मैदान पर आए मगर सिराज कुछ देर में ही बाहर चले गए। आकाशदीप उनका ओवर पूरा कर रहे हैं।

15 Dec 2024, 07:05:13 AM IST

India vs Australia Live Score- सिराज का टोटका नीतीश के आया काम

India vs Australia Live Score- पिछले ओवर में बेल्स की अदला बदली कर सिराज ने टोटका किया था, हालांकि लाबुशेन ने तुरंद बेल्स की जगह फिर से बदल दी थी। हालांकि यह टोटका रेड्डी को अगले ओवर में फायदा दे गया। स्लिप में विराट कोहली ने लाबुशेन का शानदार कैच पकड़ भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

15 Dec 2024, 06:43:12 AM IST

India vs Australia Live Score 3rd Test- बुमराह के बाद कौन लेगा विकेट?

India vs Australia Live Score 3rd Test- जसप्रीत बुमराह को दूसरे छोर से किसका साथ मिलेगा ये देखने वाली बात होगी, अब अटैक पर मोहम्मद सिराज के साथ नीतीश रेड्डी लगे हुए हैं, मगर अभी लग नहीं रहा है कि कोई विकेट आने वाली है। भारत को लंच ब्रेक से पहले कम से कम एक विकेट की तलाश होगी।

15 Dec 2024, 06:14:02 AM IST

India vs Australia Live Score- भारत के नाम पहले घंटे का खेल

India vs Australia Live Score- दूसरे दिन के पहले घंटे का खेल भारत के नाम रहा। जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीन के रूप में दो सफलताएं दिलाई। 24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53/2 है। क्रीज पर मार्नस लाबुशेन के साथ स्टीव स्मिथ मौजूद हैं।

15 Dec 2024, 05:50:07 AM IST

India vs Australia Live Score 3rd Test Day 2: जस्सी जैसा कोई नहीं!

India vs Australia Live Score 3rd Test Day 2: 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को 9 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। ये बैक टू बैक ओवर्स में बुमराह को दूसरा विकेट मिला है। स्लिप में विराट कोहली ने शानदार कैच लपका।

15 Dec 2024, 05:33:48 AM IST

India vs Australia Live Score 3rd Test- बुमराह ने दिलाई पहली सफलता

India vs Australia Live Score 3rd Test- जसप्रीत बुमराह ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कॉट बिहाइंड आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। 31 पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, ख्वाजा ने बनाए 21 रन।

15 Dec 2024, 05:32:54 AM IST

India vs Australia Live Score 3rd Test- क्या रहेगी आज की सेशन टाइमिंग

India vs Australia Live Score 3rd Test- गाबा टेस्ट के दूसरे दिन के सेशन में बदलाव हुए हैं-

पहला सेशन: 5:20 से 7:50

दूसरा सेशन: 8:30 से 10:30

तीसरा सेशन: 10:50 से 12:50

15 Dec 2024, 05:31:14 AM IST

India vs Australia Live Score 3rd Test- बुमराह के साथ आकाशदीप कर रहे हैं आगाज

India vs Australia Live Score 3rd Test- दूसरे दिन अपना बचा हुआ खत्म करने के बावजूद आकाशदीप जसप्रीत बुमराह के साथ अटैक पर दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों से जल्द विकेट की आस रहेगी।

15 Dec 2024, 05:28:12 AM IST

India vs Australia Live Score- दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू

India vs Australia Live Score- गाबा टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी की जोड़ी मैदान पर है। आज मैच तय समय से आधा घंटा पहले शुरू हुआ है ताकि कल धुले मैच की भरपाई की जा सके। आज 98.4 ओवर का खेल होगा अगर बारिश नहीं हुई तो।

15 Dec 2024, 05:18:10 AM IST

India vs Australia Live Score 3rd Test Day 2- गाबा में दूसरे दिन भी होगी बारिश?

India vs Australia Live Score 3rd Test Day 2- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश का साया है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |