India vs Australia Highlights, 4th Test Day 5: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हारकर 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। जीत के लिए मेजबानों ने भारत के आगे 340 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर के आगे टीम इंडिया 155 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 208 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली, मगर थर्ड अंपायर के विवादित फैसले के चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। स्निको मिटर में कोई हलचल हुए बिना थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया। जायसवाल के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। दूसरे सेशन तक भारत ने सिर्फ तीन ही विकेट खोए थे, आखिरी सेशन में कंगारुओं ने 7 विकेट लेकर मैच पूरी तरह से पलट कर रख दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिं करते हुए 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 369 रनों पर ढेर हो गई थी। 105 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए थे।
AUS 474 & 234
IND 369 & 155
30 Dec 2024, 11:58:52 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: सिराज आउट, भारत 184 रनों सा हारा
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: नाथन लायन ने मोहम्मद सिराज को LBW आउट कर भारतीय पारी के 155 के स्कोर पर समेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया यह मैच 184 रनों से जीता और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।
30 Dec 2024, 11:49:57 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: जीत से एक विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: स्कॉट बोलैंड ने जसप्रीत बुमराह को आउट कर भारत को 9वां झटका दे दिया है। अब मेजबान टीम जीत से 1 विकेट दूर है।
30 Dec 2024, 11:43:40 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: एक घंटे का खेल बाकी
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 15 ओवर अभी बाकी है, मैच को 1 घंटे तक खींचा जा सकता है। तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया नई गेंद लेगा। भारत की मुश्किलें कहीं से कहीं तक कम होती नहीं दिख रही है।
30 Dec 2024, 11:38:46 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: आकाशदीप भी लौटे पवेलियन
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: थर्ड अंपायर ने आकाशदीप को भी आउट दे दिया है। इस बार स्नीकोमीटर में स्पाइक आई, मगर आकाशदीप के बैट और बॉल के बीच गैप देखने को मिल रहा था। मेलबर्न टेस्ट खत्म होते-होते थर्ड अंपायर के फैसले सवालों के घेरे में हैं।
30 Dec 2024, 11:30:17 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 17 ओवर का खेल बाकी
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: भारत को मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ करने के लिए 17 और ओवरों का सामना करना है, मगर दिक्कत की बात यह है कि हाथ में सिर्फ तीन विकेट हैं। हालांकि आकाशदीप आकर अच्छा डिफेंस कर रहे हैं और वॉशिंगटन सुंदर का बखूबी साथ दे रहे हैं।
30 Dec 2024, 11:15:10 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर बवाल
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर बवाल मच चुका है। थर्ड अंपायर ने बिना स्निको मीटर पर हरकत हुए भारतीय बल्लेबाज को आउट दे दिया है। जायसवाल हुक शॉट लगाना चाहते थे, मगर वह चूक गए। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की मगर अंपायर ने नकार दिया। मेजबानों ने DRS का इस्तेमाल किया, जहां थर्ड अंपायर के फैसले ने बवाल मचाया। सुनील गावस्कर ने इसे ऑप्टिकल इल्यूजन बताया है।
30 Dec 2024, 10:48:52 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: जायसवाल अच्छे टच में
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 67वें ओवर की आखिरी गेंद पर जायसवाल ने बोलैंड को एक और चौका लगाया। वह अब 82 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। मैच के आखिरी ड्रिक्स ब्रेक का ऐलान हो गया है। अभी भी 25 ओवर का मैच होना बाकी है।
30 Dec 2024, 10:35:22 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: नीतीश रेड्डी भी नहीं कर पाए कमाल, भारत को 6ठा झटका
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: पंत के स्टुपिड शॉट सिलेक्शन के बाद भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढहती नजर आ रही है। नीतीश रेड्डी के रूप में भारत को 6ठा झटका लग चुका है। नाथन लायन को पहली सफलता मिली, स्लिप में स्मिथ ने शानदार कैच पकड़ा। ऑस्ट्रेलियाई खेमे में अलग सी खुशी देखने को मिल रही है।
30 Dec 2024, 10:28:50 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: जडेजा आउट, भारत की आधी टीम पवेलियन में
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: स्कॉट बोलैंड ने बाउंसर पर रविंद्र जडेजा को फंसाया। भारत की आधी टीम 127 के स्कोर पर लौटी पवेलियन। जडेजा ने बनाए 2 रन। भारत को अभी 29 ओवर ओर टिकना है।
30 Dec 2024, 10:16:22 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: पंत ने खोया संयम, लौटे पवेलियन
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 59वां ओवर लेकर आए ट्रेविस हेड ने छोटी गेंद डालकर पंत को लालच दी और भारतीय बल्लेबाज उनके जाल में फंस गए। पंत ने जोरदार पुल शॉट लगाया, मगर गेंद वहां नहीं गई जहां वह मारना चाहते थे, लॉन्ग ऑन से भागते हुए मार्श ने शानदार कैच पकड़ा। पंत ने 104 गेंदों पर 30 रन बनाए।
30 Dec 2024, 09:46:09 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: टी-ब्रेक का ऐलान
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: दूसरा सेशन टीम इंडिया के नाम रहा, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने इस सेशन में कोई विकेट नहीं दिया। 27.5 ओवर में भारत ने 78 रन बनाए। पंत 93 गेंदों पर 28 तो यशस्वी जायसवाल 159 गेंदों पर 63 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
30 Dec 2024, 09:35:53 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: पंत के बल्ले से निकला चौका
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 53वें ओवर में ऋषभ पंत ने लेग ग्लांस करते हुए फाइन लेग की दिशा में चौका लगाया। काफी देर बाद उनके बल्ले से बाउंड्री निकली है। पंत 84 गेंदें खेल चुके हैं और यह उनकी पारी का दूसरा ही चौका है। पंत अब 27 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
30 Dec 2024, 09:23:06 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: भारत पहुंचा 100 के पार
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 49वें ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। जायसवाल 61 तो पंत 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत इस मैच में ड्रॉ के लिए जा रहा है। अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया की क्या रणनीति रहती है।
30 Dec 2024, 08:48:54 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: जायसवाल-पंत ने बढ़ाई आस
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: लंच ब्रेक के बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने थोड़ी रनों की रफ्तार बढ़ाई है, अभी तक 14 ओवर में 53 रन बन चुके हैं, अच्छी बात यह है कि भारत ने कोई विकेट नहीं खोया है।
30 Dec 2024, 08:43:57 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: यशस्वी जायसवाल का जूझारू अर्धशतक
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 40वां ओवर लेकर आए नाथन लायन की चौथी गेंद पर चौका लगाकर यशस्वी जायलवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 50 रन बनाने के लिए उन्होंने 127 गेंदों का सामना किया। यह उनके टेस्ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है। इससे पहले पर्थ टेस्ट में उन्होंने 123 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी।
30 Dec 2024, 08:25:50 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: जायसवाल के साथ स्टार्क की जुबानी जंग
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: मिचेल स्टार्क यशस्वी जायसवाल का ध्यान भंग करने के लिए उन्हें उकसा रहे हैं और ये युवा बल्लेबाज बेवजह अपना संयम खोता नजर आ रहा है। अभी इस तरह के रवैये की जरूरत नहीं है। यहां से एक विकेट भारत को मुश्किल में डाल सकता है। हालांकि इस बीच जायसवाल ने लायन को स्वीप शॉट की मदद से एक और चौका जड़ दिया है।
30 Dec 2024, 08:20:56 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: जायसवाल-पंत ने बढ़ाई रनों की गति
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: लंच ब्रेक के बाद जायसवाल पंत ने आकर रनों की गति को बढ़ाया है। जायसवाल 36 के स्कोर पर पहुंच गए हैं और वह अब खुलकर बैटिंग कर रहे हैं। वहीं पंत 9 के निजी स्कोर पर हैं।
30 Dec 2024, 08:14:09 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: एमसीजी में टोटके जारी
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 33वां ओवर लेकर आए स्टार्क बेल्स बदलकर विकेट का टोटका करना चाहते थे, मगर जैसे ही स्टार्क बेल्स बदलकर रनअप के लिए गए तो जायसवाल ने फिर से बेल्स की अलटापलटी कर दी। इस सीरीज में ये बेल्स बदलने का खेल काफी देखने को मिला है।
30 Dec 2024, 08:03:08 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: बाल-बाल बचे यशस्वी जायसवाल
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 31वां ओवर लेकर आए मिचेल स्टार्क ने 5वीं गेंद पर यशस्वी जायसवाल को विकेट के आगे फंसा लिया था, अंपायर ने तो उन्हें आउट नहीं दिया, मगर ऑस्ट्रेलिया ने DRS का इस्तेमाल किया। थर्ड अंपायर ने पाया की गेंद विकेट को छूकर जा रही है जिस वजह से इसे अंपायर्स कॉल करार दिया गया और यशस्वी जायसवाल बचे।
30 Dec 2024, 07:57:19 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: भारत के 50 रन पूरे
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 30वां ओवर लेकर आए स्कॉट बोलैंड को एक बार फिर यशस्वी जायसवाल ने निशाने पर लिया और पॉइंट की दिशा में चौका लगाया। इस बार ऋषभ पंत ने भी अपने हाथ खोले और मिड विकेट की दिशा में एक चौका लगाया। बोलैंड के पिछले दो ओवर में 17 रन आ गए हैं।
30 Dec 2024, 07:47:06 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू, जायसवाल-पंत मैदान पर
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: लंच ब्रेक के बाद एक बार फिर भारत की रनचेज शुरू हो गई है। 28वां ओवर लेकर आए स्कॉट बोलैंड की चौथी और पांचवी गेंद पर जायसवाल ने बैक टू बैक दो चौके लगाए। लंच के बाद अब ये दोनों मैच का रुख बदलने की कोशिश करेंगे।
30 Dec 2024, 07:05:00 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: लंच ब्रेक का ऐलान
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: विराट कोहली के विकेट के साथ लंच ब्रेक का ऐलान हो गया है। भारत 33 के स्कोर पर 3 विकेट खो चुका है। अब जीत के लिए टीम इंडिया को 307 रनों की दरकार है और हाथ में 7 विकेट है। यशस्वी जायसवाल 83 गेंदों पर 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
30 Dec 2024, 07:01:20 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: विराट कोहली भी सस्ते में लौटे पवेलियन
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 27वां ओवर लेकर आए मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर विराट कोहली को आउट कर भारत को 33 के स्कोर पर तीसरा झटका दे दिया है। कोहली 5 रन बनाकर स्लिप में आउट हुए। 340 की रनचेज में भारत मुश्किल में है।
30 Dec 2024, 06:46:03 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 23 ओवर के बाद भारत 30/2
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: टीम इंडिया का ये स्कोरकार्ड देखकर लग रहा है कि टीम ड्रॉ के लिए खेल रही है। यशस्वी जायसवाल 78 गेंदों पर 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जरूरी रन रेट 4.50 के आसपास का है, भारत को इस रनचेज में कम से कम 92 ओवर मिलेंगे।
30 Dec 2024, 06:19:55 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: पैट कमिंस का कहर, राहुल भी लौटे पवेलियन
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: पैट कमिंस ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल का शिकार कर भारत को मुश्किल में डाल दिया है। यह डबल विकेट मेडन ओवर था। पैट कमिंस फ्रंट से टीम को लीड करते हुए। राहुल खाता भी नहीं खोल पाए। अब यशस्वी जायसवाल का साथ देने विराट कोहली आए हैं।
30 Dec 2024, 06:16:14 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: पैट कमिंस ने किया रोहित शर्मा का शिकार
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: रोहित काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर एक ढीला शॉट और भारतीय कप्तान पवेलियन में। 17वां ओवर लेकर आए पैट कमिंस को फ्लिक मारने के प्रयास में रोहित गली में मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे। मार्श ने शानदार कैच पकड़ा। रोहित 9 रन बनाकर हुए आउट।
30 Dec 2024, 06:05:53 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: ड्रिक्स ब्रेक का ऐलान
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 340 की रनचेज में भारत ने पहले 15 ओवर में भले ही 22 रन बनाए हो मगर अच्छी बात यह रही कि कोई विकेट नहीं खोया। रोहित शर्मा 8 तो यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। गेंद अब पुरानी हो गई है अब भारतीय बल्लेबाजों के पास रन बनाने के कई अवसर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया अब पैनिक करना शुरू कर सकता है।
30 Dec 2024, 05:30:49 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का बोलिंग चेज
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहला बॉलिंग चेज किया है। पैट कमिंस की जगह लोकल बॉय स्कॉट बोलैंड अटैक पर आए हैं। कमिंस ने तीन ओवर का ही अपना पहला स्पेल डाला।
30 Dec 2024, 05:20:17 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: जायसवाल ने लगाया 340 की रनचेज में पहला चौका
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 340 की रनचेज में दबाव में दिख रही टीम इंडिया के लिए पहला चौका यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क के 5वें ओवर में लगाया। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 रन है। स्टार्क और कमिंस ने अच्छा खासा दबाव बना रखा है।
30 Dec 2024, 05:11:17 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदबाजी
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: स्टार ने अपने दूसरी ओवर में यशस्वी जायसवाल को खूब परेशान किया। भारतीय बल्लेबाज ने गेंद को कई बार खेलने की कोशिश की मगर वह नाकाम रहे। ऐसा लग रहा है कि भारत की पहली विकेट अब ज्यादा दूर नहीं है।
30 Dec 2024, 05:01:53 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: स्टार्क के पहले ओवर से मात्र 1 रन
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 340 रनों की रनचेज में मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की है, पहले ओवर में उन्होंने अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए मात्र एक ही रन खर्च किया है।
30 Dec 2024, 04:58:35 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: रोहित-जायसवाल की जोड़ी मैदान पर
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: 340 रनों के टारगेट को चेज करने भारत मैदान पर उतर चुका है। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी मैदान पर है। मिचेल स्टार्क पहला ओवर डालेंगे।
30 Dec 2024, 04:57:45 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: एमसीजी में गाबा से बड़ी रनचेज
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: भारत अगर 340 रनों को चेज करता है तो यह उनके टेस्ट क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी चेज होगी। 1976 में टीम इंडिया 403, 2009 में 387 रन चेज कर चुका है।
30 Dec 2024, 04:51:00 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: बुमराह ने खोला पंजा, ऑस्ट्रेलिया 234 पर ढेर
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में नाथन लायन को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 234 रनों पर समेटा। उन्होंने इस विकेट के साथ अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया। भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला है। यह रनचेज टीम इंडिया को 92 ओवर में करनी है।
30 Dec 2024, 04:45:55 AM IST
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: भारत को मिलेगा कितना टारगेट
India vs Australia Live Score, 4th Test Day 5: लायन और बोलैंड के बीच आखिरी विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया 333 रनों से आगे है।